Hindi News

indianarrative

देखिए आज Petrol-Diesel का दाम बढ़ा या घटा? अपने शहरों का चेक करें नया भाव

देखिए आज Petrol-Diesel का दाम उपर भागा या रुका

आम आमदी को तेल की कीमतों से कोई राहत नहीं है, लगातार तेल की बढ़ती कीमतें लोगों की जेब पर भारी असर डाल रही है। कल लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजले के दामों में इजाफा हुआ था। जिसके बाद देश के सभी शहरों में ईंधन के दाम ऑल टाइम हाई पर हैं। कई शहरों में तो पेट्रोल 110 रुपए लीटर पार कर चुका है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया था। इसके साथ ही डीजल के दाम में भी 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। आज तेल के दाम स्थिर हैं, तेल कंपनियों ने कोई इजाफा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- SBI में अकाउंट है तो फटाफट उठाए लाभ

इन महानगरों में देखिए तेल का भाव

दिल्ली- पेट्रोल 102.39 रुपये और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 98.48 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 100.01 रुपये और डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 103.07 रुपये और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें- नौकरी के साथ लाखों में कमाना है तो Free में शुरू करें ये Business

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से देश में वाहन ईंधन कीतमों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम 78डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।