Hindi News

indianarrative

Petrol-Diesel का जारी हुआ नया रेट- चेक करिए आपके शहरों में कितना है रेट

Diesel हुआ महंगा

पेट्रोल-डीजल के दाम इस वक्त सातवें आसमान पर हैं, कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें सेंचुरी पार कर चुकी हैं। आम जनता सरकार से आस लगाए बैठी है कि सरकार तेल के दामों में कुछ राहत दे लेकिन इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं। काफी समय तक स्थिर रहने के बाद अब एक बार फिर से तेल की कीमतों में इजाफा होने लगा है।

रविवार यानी आज डीजल के दामों में फिर तेजी आई है। डीजल के दाम 25पैसे से 27पैसे तक बढ़ाए गए हैं। शनिवार को कीमतें स्थिर थीं लेकिन शुक्रवार को डीजल के दाम में 22पैसे प्रति लीटर तक इजाफा हुआ था। वहीं, पेट्रोल की कीमतें स्थिर हैं। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज रविवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19रुपये जबकि डीजल का दाम 89.07रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26रुपये व डीजल की कीमत 96.68रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62रुपये जबकि डीजल का दाम 92.17रुपये लीटर है।

पेट्रोल डीजल की आस लगाए बैठे लोगों को उम्मीद है कि सरकार की ओर से तेल की कीमतों में राहत दी जा सकती है। लेकिन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि, पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं हो रही हैं, क्योंकि राज्य ईंधन को जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि, पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमतें 100रुपए के पार हो गई हैं क्योंकि टीएमसी सरकार भारी टैक्स लगा रही है।

उनका कहना है कि, राज्य पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाना नहीं चाहती है। केंद्र 32 रुपए प्रति लीटर (पेट्रोल पर टैक्स के रूप में) लेता है। हमने 32 रुपए प्रति लीटर कर लिया, जब ईंधन की कीमत 19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, और अह अभी भी वही ले रहे हैं, जबकि कीमत बढ़कर 75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है।