रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल के कीमतों में आग लग गई है जिसके चलते, दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। यहां पर भी अब एक बार फिर से तेल की कीमतें रॉकेट की तरह भागने लगी हैं। तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है।
पेट्रोल के दाम 76से 85पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 67से 75पैसे तक बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80पैसे और डीजल के दाम में भी 80पैसे बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84पैसे और डीजल के दाम में 85पैसे बढ़े हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 84पैसे, डीजल के दाम में 80पैसे बढ़े हैं। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 75पैसे, डीजल के दाम में 76पैसे बढ़े हैं।
बताते चलें कि, दिवाली से लेकर चुनाव तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर थे। विपक्षी दलों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव की बात करें तो यह 112डॉलकर प्रति बैरल पहुंच गया है। रविवार को तोल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।
अपने शहरों में पेट्रोल-डीजल का दाम जानने के लिए आप एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।