आम आमदी को तेल की कीमतों से कोई राहत नहीं है, लगातार तेल की बढ़ती कीमतें लोगों की जेब पर भारी असर डाल रही है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें सेंचुरी पार कर चुकी है। आम जनता सरकार से आस लगाए बैठी है कि सरकार तेल के दामों में कुछ राहत दे लेकिन इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियों IOC, HPCL और BPCL ने तेल का नया रेट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- SBI में है खाता तो बैंक दे रहा 3 लाख रुपए- फटाफट उठाए लाभ
कंपनियों ने 5 दिनों के बाद आज तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 5 दिनों बाद सोमवार को आम आदमी को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक लीटर डीजल का दाम 96.32 रुपये पर स्थिर है।
दिल्ली- पेट्रोल 107.59 रुपये लीटर, डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 113.46 रुपये व डीजल 104.38 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 108.11 रुपये डीजल 99.43 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 104.52 रुपये लीटर, डीजल 100.59 रुपये लीटर
इस तरह से तय होता है कै तेल का भाव
भारत में पेट्रोल-डीज़ल के दाम चार चरणों में तय होते हैं।
पहला- रिफाइनरी, यहां कच्चे तेल से पेट्रोल, डीज़ल और अन्य पेट्रोलियम पदार्थ निकाले जाते हैं।
दूसरा तेल कंपनियां- ये अपना मुनाफ़ा बनाती हैं और पेट्रोल पंप तक तेल पहुंचाती हैं।
तीसरा- यहां पेट्रोल पंप मालिक अपना तयशुदा कमीशन बनाता है।
चौथा- आम जनता-ये केंद्र और राज्य सरकार के लिए एक्साइज़ ड्यूटी और वैट देकर तेल लेता है।
यह भी पढ़ें- 10 हजार रुपए है तो शुरू कर दें ये Business- हर महीने होगी इतनी कमाई
ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव
पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है। आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टेमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंग।