Hindi News

indianarrative

22 राज्यों में 19 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लेकिन यहां अब भी बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल

यहां अब भी बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल

दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करके के जनता के बड़ा तोहफा दिया। यह आम जनता के लिए काफी राहत भरी है, क्योंकि लोग काफी समय में तेल की कीमतों में कटौती को लेकर सरकार से आस लगाए बैठे थे जो अब जाकर पूरी हुई है। केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 5रुपए और 10रुपए कम कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश के बाकी राज्यों ने भी तेल की कीमतों में कटौती की घोषणा की लेकिन कई राज्यों ने जहां कटौती की तो कई राज्यों में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

केंद्र सरकार के इस फौसले के तुरंत बाद भाजपा-शासित राज्यों ने भी स्थानीय वैट की दरों में कटौती कर दी। देश के 22राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पेट्रोल एवं डीजल के दाम में अलग-अलग स्तर की कटौती देखी गई। वहीं, कुछ राज्यों में ने अब तक कोई कटौती नहीं की है।

इन राज्यों ने कटौती नहीं की

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे गैर-भाजपा शासित राज्यों ने स्थानीय शुल्क में अभी कटौती नहीं की है। तेल मंत्रालय ने कहा कि 22राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने बुधवार को उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया है। केंद्र ने कहा कि हालांकि, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे प्रमुख विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्य 14ऐसे राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक अपने राज्य में तेल कीमतों को लेकर वैट कम नहीं किए हैं।

इन राज्यों में हुई कटौती

कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं लद्दाख में घटे तेल के दाम।

कहां कितना कम हुआ दाम

मुंबई- 5.87रुपये प्रति लीटर

दिल्ली- 6.07रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- 5.28रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- 5.26रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद- 6.29रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु- 13.35रुपये प्रति लीटर

गांधीनगर- 11.53रुपये प्रति लीटर

लखनऊ- 11.68रुपये प्रति लीटर

डीजल

मुंबई- 12.48रुपये प्रति लीटर

दिल्ली- 11.75रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- 11.77रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- 11.16रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद- 12.78रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु- 19.49रुपये प्रति लीटर

गांधीनगर- 17रुपये प्रति लीटर

लखनऊ- 12.11 रुपये प्रति लीटर