पेट्रोल-डीजल के दाम इस वक्त सातवें आसमान पर हैं, कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें सेंचुरी पार कर चुकी हैं। आम जनता सरकार से आस लगाए बैठी है कि सरकार तेल के दामों में कुछ राहत दे इसे लेकर अब पेट्रेलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि पेट्रोल के दाम कैसे सस्ते हो सकते हैं।
पेट्रेलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि, जब तक राज्य सरकार पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने पर सहमत नहीं हो जाती है तब तक सस्ता होने की कोई गुंजाइश नहीं हैं। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल की ओर से लगाए जाने वाले भारी भरकम टैक्स की वजह से राज्य में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं।
इन शहरों में देखिए क्या भाव
नई दिल्ली में इस वक्त पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.62 प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रेल 107.26 रुपए प्रति लिटर और डीजल 96.19 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपए और डीजल 91.71 रुपए, चेन्नई में 98.96 रुपए और डीजल 93.26 रुपए,नोएडा में पेट्रोल 98.52 और डीजल 89.21 रुपए, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.70 और डीजल 94.04 प्रति लिटर बिक रहा है।
खबरों की माने तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में तेजी लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिका में कच्चे तेल की इवेंटरी में तेज गिरावट आई है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार गिरकर 3 साल के निचले स्तर पर आ गया है।
पेट्रेलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32 रुपए प्रति लीटर टैक्स वसूलती है, जब कच्चा तेल 19 डॉलर प्रति बैरल था तब भी टैक्स इतना ही था। जब अब कच्चे तेल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल है तब भी टैक्स इतना नहीं है। टैक्स के तौर पर वसूली गई रकम से केंद्र सरकार मुफ्त में राशन, घर और उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी रसोई गैस कनेक्शन दे रही है। इसके अलावा कई और स्कीम्स किसान और आम आदमी के लिए चल रही है। वहीं, राज्य सरकार ने टैक्स बढ़ाकर जुलाई में पेट्रोल 3.51 रुपये प्रति लीटर तक महंगा कर दिया था, हीं वजह से राज्य में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए है।
खबरों की माने तो एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो पेट्रोल-डीजल की कीतमें गिरकर 75 रुपए प्रति लीटर तक आ सकती हैं। राज्य सरकारों को इन पर लगने वाले टैक्स से मोटी आमदनी होती है।