देश के करोड़ों लोगों के निवेश करने की पहली पसंद पोस्ट ऑफिस है। इसका कारण यह है कि यहां पर आपके पैसे की गारंटी होती है और कई मामलों में यहां पर बाकी जगहों से रिटर्न ज्यादा मिलता है। पोस्ट ऑफिस में कई सारी स्कीमें चलाई जाती हैं जिसमें निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस आपके खाते पर कई सारी सुविधाएं देती है। ऐसे ही एक खाते पर डाक घर की ओर से 2 लाख रुपए का बेनिफिट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये सस्ता, केजरीवाल सरकार ने मजबूरी में कम किए तेल के दाम
2 लाख का मिलता है फायदा
अगर आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते हैं तो आपको 2 लाख का फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृति बैंको में खोला जाता है, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुलवाए गए खातों में ग्राहकों को कई सारी और सुविधाएं दी जाती हैं। हालांकि, ये सारी सुविधाएं वही उठा सकते हैं जिनका खाता आधार से लिंक होगा।
जनधन खाता खुलाव कर उठाए लाभ
आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटी से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो। जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवा सकते हैं।
वहीं, अगर आपका कोई पुराना बैंक खाता है तो उसे भी जनधन खाता में बदलवाना आसान है। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कर्ड के लिए आवेदन करना होगा और एक फॉर्म भरते ही आपका बैंक अकाउंट जनधन योजना में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- इस सरकारी Bank में है Account तो पढ़ लें ये खबर- लागू किया नया नियम
कई और मिलती हैं सुविधाएं
जनधन खाते में मिलने वाले औस सुविधओं की बात करें तो इसमें 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलता है, 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है।30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है। डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है। खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है। इसके अलावा भी कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।