Hindi News

indianarrative

इस सरकारी Bank में है Account तो पढ़ लें ये खबर- लागू किया नया नियम

इस सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों की कतर दी जेब

पंजाबन नेशनल बैंक ने 1 दिसंबर से एक अहम बदलाव करते हुए नया नियम लागू किया है, जिसका असर सीधा आम जनता की सेब पर पड़ेगा। बैंक ने सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर ब्याज दर घटा दी है। यानी की अगर आपका पैसा पीएनबी में सेविंग खाते में जमा है तो उस पर पहले की तुलना में अब कम ब्याज मिलेगा। बैंक ने सेविंग खाते पर 10 बेसिस पॉइंट तक ब्याज दर को घटा दिया है।

यह भी पढ़ें- LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में लगी आग, 100 रुपए से भी ज्यादा हुआ महंगा

यह नियम 1 दिसंबर 2021 से लाहू हो गया है। हालांकि, बैंक ने अपने उन ग्राहकों को थोड़ राहत दी है जिनकी जमा राशि 10 लाख रुपए से अधिक है। 10 लाख से कम की जमा राशि पर 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। वहीं, अगर सेविंग खाते में 10 लाख या उससे अधिक जमा हैं तो ब्याज दर में 5 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। इन दोनों खातों पर अब क्रमशः 2.80 फीसदी और 2.85 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

अगर पीएनबी के सेविंग खाते में 10 लाख से नीचे जमा है तो ग्राहकों को 2.80 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। वही, अगर 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा जमा है तो उस पर 2.85 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। 1 दिसंबर, 2021 से यह नया नियम लागू हो गया है। बैंक के अनुसार ये नया नियम डोमेस्टिक और एनआरआई दोनों तरह के खातों पर समान रूप से लागू है।

यह भी पढ़ें- आज से बदल गए ये नियम, 14 साल बाद इसका दाम हुआ दोगुना

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों के बारे में बात करें तो इसमें कोई अंतर नहीं आया है। बैंक 7 दिनों से 10 साल की अवधि तक की एफडी पर 2.9 फीसदी से 5.25 फीसदी के बीच ब्याज दर दे रही है। 7-45 दिनों की एफडीपर 2.9 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। 1 वर्ष पर 4.4 फीसदी ब्याज दे रही है। वहीं,. 5 से 10 साल तक की जमा राशि पर 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है।