Hindi News

indianarrative

US में Top CEOs से पीएम मोदी की मीटिंग का असर, शेयर बाजार ने भरी ऐतिहासिक उड़ान, पहुंचा 60 हजार के पार

Share market ने भरी उड़ान

भारतीय शेयर बाजार शानदार मुकाम पर पहुंच गया है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 60 हजार के पार खुला है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स की ओपनिंग ऐतिहासिक बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 325.71 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 60211.07 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.30 अंकों (0.52 फीसदी) की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला।

इससे पहले जनवरी महीने में सेंसेक्स ने 50 हजार अंक को पार कर लिया था। अगर निफ्टी की बात करें तो ये भी रिकॉर्ड बना रहा है और किसी भी वक्त 18 हजार अंक के जादूई स्तर को पार कर लेगा। बीते गुरुवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल 261.73 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दिन निवेशकों को 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, इसकी वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में गुरुवार को मूड पॉजिटिव हा। इससे यह संकेत मिला है कि अभी अमेरिकी सरकार राहत पैकेज को वापस लेने का कदम नहीं उठाएगी। बता दें कि बीते कुछ महीनों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार हो रही बढ़त की कई वजह है। बीते कुछ महीनों में विदेशी पूंजी का प्रवाह भारतीय बाजार में उम्मीद से बढ़कर हुआ है। इसके अलावा वैक्सीनेशन और कोरोना के कम केस का फायदा देश की इकोनॉमी को मिल रहा है और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है।