Hindi News

indianarrative

इसे चमत्कार नहीं Share Market कहते हैं; इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 1.59 करोड़ रुपये

Cressanda Solutions का शेयर 19 पैसे से पहुंचा 30 रुपये के पार

शेयर बाजार में कामयाबी तक ले जाने के लिए 'खरीदें, बेचें और भूल जाएं' का नियम चलता आया है। समय लंबा जरूर हो सकता है, लेकिन फायदा तगड़ा होता है। इसलिए मार्केट में निवेश के लिए बाजार की सही जानकारी, अतिरिक्त पैसा और धैर्य का होना बहुत जरूरी है। ऐसे कई पैनी स्टॉक हैं जो एक समय के बाद शानदार रिटर्न दे रहे हैं। इस वक्त कई ऐसे स्टॉक हैं जिनके शेयर इतने हाई पर हैं कि जिन्होंने लाख रुपये लगाया होगा उनका आज शेयर कई गुना बढ़ गया होगा। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार पर इसका फर्क पड़ा। लेकिन, इस मुश्किल दौर में भी कई स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया।

Cressanda Solutions लिमिटेड के निवेशक इस वक्त मालामाल हो गए हैं। इसका स्टॉक है 3साल 3महीने में जितना ऊपर गया है इसके बारे में निवेशकों ने कभी सोचा नहीं होगा। इतने कम समय में ही इसके स्टॉक की कीमत 19पैसे बढ़कर 30.15रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। अब पिछले पांच सालों की बात करें तो, Cressanda Solutions लिमिटेड के शेयर की कीमत 2.71रुपये से बढ़कर 30.15रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी पिछले पांच साल में इस स्टॉक की कीमतों में 1,012.55%की उछाल देखने को मिली है। वहीं, इस साल BSE में इस स्टॉक ने 344.04%का रिटर्न दिया है। शेयर की कीमतों में 23.36रुपये या फिर 344.04%की उछाल देखने को मिली है। 26अप्रैल 2019को कंपनी के शेयर का भाव 19पैसे था। जोकि अब बढ़कर 30.15रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस तीन साल और तीन महीने के दौरान स्टॉक ने 15,768.42%का रिटर्न दिया है।

इस साल के पहले कारोबारी सत्र में जिन निवेशकों ने इसमें 1 लाख रुपये लगाया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 4.44 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, 26 अप्रैल 2019 को जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न आज बढ़कर 1.59 करोड़ रुपये हो गया होगा। हालांकि, शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट या अन्य ऐसे जगहों पर पैसा लगाना जोखिम भरा होता है। यहां पर निवेश करने से पहले किसी वेशेषज्ञ से सलाह जरूरी ले लेनी चाहिए।