रूस और यूक्रेन जंग का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इसका साथ ही तेल पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। इस जंग के शुरु होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी उछाल आना शुरू हुआ और लगभग पूरी दुनिया में इनके दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बढ़तरी हो चुकी है।
आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिर कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। तेल कंपनियों ने पुरानी कीमतों को बरकरार रखा है। बता दें, कल घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम की बात करें तो, दिल्ली में पेट्रोल 105.41, डीजल .96.67, कोलकाता में पेट्रेल 115.12 और डीजल 99.83 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 120.51 और डीजल 104.77 चेन्नई में पेट्रोल 110.85 और डीजल 100.94 रुपये लीटर है।
ऐसे चेक करें अपने शहरों का रेट
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट क्या है इसका पता लगाने के लिए आप को कहीं जाने की जरूरत नही है। आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने फोन पर SMS के जरिए चेक करना है। अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता है तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।