Hindi News

indianarrative

Ajay Devgan की Bhola की बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई, पहले दिन 11.20 करोड़ का हुआ कलेक्शन

अजय देवगन(Ajay Devgan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। पठान और तू झूठी मैं मक्कार के बाद ये 2023 की तीसरी सबसे अच्छी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है।वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने के काफी आसार हैं। भोला, 2019 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म कैथी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ बताया जा रहा है।ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा, ‘भोला ने पहले दिन (रामनवमी) पर अच्छी शुरुआत की। शाम के शोज में लोग आए लेकिन सुबह और दोपहर में माहौल सुस्त रहा। एक सम्मानजनक आंकड़े के लिए फिल्म को वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।

अजय देवगन की पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो पिछले साल रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि इसके अलावा उनकी थैंक गॉड और रनवे 34 जैसी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थीं। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि भोला और दृश्यम 2 दोनों ही साउथ की फिल्मों की रीमेक है।

यह भी पढ़ें: Kajol Birthday: 12वीं पास काजोल के पास बेहिसाब करोड़ों की संपत्ति, 16 साल की उम्र में घर से भागकर किया था फिल्मों में काम, जानें यहां सबकुछ

अजय देवगन(Ajay Devgan) की फिल्में पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर प्रदर्शन करती आई हैं। चाहे वो तान्हाजी द अनसंग वॉरियर हो या दृश्यम 2। इन दोनों फिल्मों ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं लगभग 1200 करोड़ कमाने वाली फिल्म RRR में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।अजय देवगन बॉलीवुड के चुनिंदा ऐसे एक्टर हैं जो अपनी आंखों से एक्टिंग करने के लिए जाने जाते हैं। अब उनकी फिल्म भोला से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं। ऑडियंस और क्रिटिक्स से फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।