Hindi News

indianarrative

दिल्ली चांदनी चौक की सड़कों पर कुछ इस तरह दौड़ते दिखे Akshay Kumar, मानो कोई चोर लूट ले गया हो उनका सामान

courtesy google

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में जुटे हैं। अक्षय अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' को लेकर जमकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में वो चांदनी चौक की सड़कों में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- 'रक्षाबंधन के सेट पर आज चांदनी चौक में दौड़ लगाते हुए कई पुरानी यादें ताजा हो गईं क्योंकि ये मेरा जन्म स्थान है। लोगों की बातें सुनना कभी पुराना नहीं होता है।' 

यह भी पढ़ें- पेंडोरा पेपर्स के खुलासे के बाद पाकिस्तान की सियासत में बवाल, क्या इमरान खान देंगे इस्तीफा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय चांदनी चौक बाजार में दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म भाई-बहनों के रिश्ते को बयां करती हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। 'रक्षाबंधन' के अलावा अक्षय कुमार  फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर भी शूट कर रहे हैं। इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी हैं। 'रक्षाबंधन' का पोस्टर जारी हो चुका हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की बहनों का किरदार साहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत निभा रही हैं। 

यह भी पढ़ें- T20World Cup: Pakistan तो मामूली चीटीं हैं लेकिन ये टीम हैं बेहद भयंकर, भारत को फूंक-फूंककर रखना होगा कदम 

फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन ये जानकारी भी सामने आई कि ये फिल्म अब जी स्टूडियोज ने अपने बैनर तले ले ली है। अब फिल्म की प्रस्तुतकर्ता कंपनी जी स्टूडियोज है। अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स और आनंद एल राय की कंपनी कलर येलो प्रोडक्शन इसका निर्माण कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के मौके पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'बड़े होते समय मेरी बहन अलका मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी। ये एक ऐसी दोस्ती है जो सबसे सहज रही। आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षाबंधन' उनको समर्पित है और ये इस खास रिश्ते का उत्सव भी है। फिल्म की शूटिंग का आज पहला दिन है। आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है।'