Hindi News

indianarrative

T20 World Cup: Pakistan तो मामूली चीटीं हैं लेकिन ये टीम हैं बेहद भयंकर, भारत को फूंक-फूंककर रखना होगा कदम

courtesy google

17 अक्टूबर से यूएई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरु होने वाला हैं। यूं तो ये टूर्नामेंट इस साल भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे यूएई में शिफ्ट किया गया। भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन खेल विशेषज्ञों की मानें तो एक टीम हैं, जो भारत की जीत के बीच रोड़ा बन सकती हैं। ये टीम हैं बांग्लादेश की टीम, बेशक बांग्लादेश को क्रिकेट की बड़ी टीमों में नहीं गिना जाता, लेकिन फिर भी इस टीम से कई देशों की क्रिकेट टीम संभलकर रहती हैं, क्योंकि अगर बांग्लादेश की टीम अपने पर आ जाए तो धूल चटा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के लाडले की कोर्ट में पेशी, सलमान-संजय दत्त का केस लड़ने वाला ये वकील करेगा  Aryan Khan की पैरवी

 

साल 2007 में बांग्लादेश ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश ने लगभग टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, लेकिन धोनी के ऐतिहासिक रन आउट ने भारत को बचा लिया।

हाल ही में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 4-1 से मात दी थी।

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को भी 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था।

 

यह भी पढ़ें- 5 अक्टूबर से ये राशियां होने वाली हैं मालामाल, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से होगी धन वर्षा

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है। भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। आखिरी बार 2016 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।