कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है। धीरे-धीरे कोरोना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स को भी अपना शिकार बनाने लगा है। इस कड़ी में कोरोना बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के घर तक आ गया है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के घर पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके चलते जांच के लिए 31 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए है। फिलहाल बच्चन परिवार के सदस्यों में संक्रमण की जानकारी नहीं मिली है। घर के सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है।
One staff member out of 31 tested in actor Amitabh Bachchan’s bungalow at #Juhu tested positive for #Covid-19. Also, two staff members in MNS chief Raj Thackeray’s bungalow at Dadar test positive for #Covid-19.
— TOI Mumbai (@TOIMumbai) January 5, 2022
इस खबर के आने के बाद से फैंस अमिताभ बच्चन को लेकर चिंता करने लगे हैं। इससे पहले पिछले साल जुलाई में अमिताभ कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई के विले पार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अमिताभ करीब 20 दिन तक अस्पताल में रहे थे। अमिताभ के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित मिले थे। अमिताभ बच्चन के स्टाफ मेंबर के अलावा सोनू निगम भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। आपको बात दें कि सोनू निगम के साथ- साथ उनका बेटा नीवान और पत्नी मधुरिमा निगम भी कोराना वायरस पॉजिटिव पाए गए है।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की 'मां' Nirupa Roy का हुआ था बाल विवाह, पति की सपोर्ट से किया बॉलीवुड पर राज, जीते कई अवॉर्ड्स
इस बात की पुष्टि खुद सोनू निगम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर के किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैं दुबई में हूं। मुझे इंडिया आना था क्योंकि भुवनेश्वर में मुझे परफॉर्म करना था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे ठीक हो जाऊंगा। कोविड पॉजिटिव हूं लेकिन मैं मर नहीं रहा हूं। मेरा गला भी चल रहा है यानी मैं ठीक हूं। डरने वाली कोई बात नहीं है।' सोनू निगम और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दुबई में होम क्वारंटाइन हैं।