Hindi News

indianarrative

इस एक्ट्रेस की मनमानी से कोर्ट हुआ तंग, लगाई फटकार, कहा- ‘4 दिसंबर को होना है पेश वरना जारी करेंगे अरेस्ट वॉरंट’

courtesy google

चेक बाउंस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की खिलाफ भोपाल की एक कोर्ट ने जमानती वॉरंट जारी किया है। इस केस की अगली सुनवाई में अमीषा को कोर्ट में पेश होना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमीषा को 4 दिसंबर को भोपाल की कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होना है। अमीषा अगर 4 दिसंबर को कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के होटल के कमरे से जान बचाकर भागी नुसरत 

आपको बता दें कि अमीषा के खिलाफ इस अदालत में 32.25 लाख रुपये के चेक बाउंस होने का मामला चल रहा है। अमीषा के खिलाफ यह केस यूटीएफ टेलिफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि अमीषा ने उनसे फिल्म बनाने के लिए पैसे लिए थे। इसके बदल जो दो चेक उन्होंने दिए थे वो बाउंस हो गए।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Parag Agrawal, जिन्होंने संभाली Twitter की कमान?, जानें कितनी है संपत्ति 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल पिछले काफी समय से फिल्मों से गायब हैं। अब वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर' के सीक्वल में एक बार फिर सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह अर्जुन रामपाल और डेजी शाह के साथ फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में भी काम कर रही हैं।