समाज का आइना और समाज को आइना दिखाने के लिए फिल्में बनाई जाती हैं। ये फिल्म दर्शकों के देखने लायक हैं या नहीं, इसका फैसला सेंसर बोर्ड लेता हैं। हर देश का अपना सेंसर बोर्ड होता है जो मापदड़ के आधार पर फिल्मों को रिलीज से पहले एनालाइज करता है और फिर रिलीज करने की परमिशन देता हैं। फिल्म में सीन्स से दर्शकों को जोड़ने के लिए हर सीन को जीवंत करने की कोशिश करते है। फिर चाहे मर्डर का सीन हो या रेप का, मेकर्स पूरी कोशिश करते हैं कि उसे इस तरह शूट किया जाए कि दर्शकों को वो असली लगे।
यह भी पढ़ें– गैर मर्द के साथ Sex करते हुए पति ने पकड़ा रंगे हाथ, सरेआम दी खौफनाक सजा, मारे 150 कोड़े
कई बार ज्यादा मेकर्स लाइन को क्रॉस कर जाते हैं। ऐसा ही एक हॉलीवुड फिल्म में देखने को मिला। इस फिल्म का नाम 'इर्रिवर्सेबल' हैं। इस फिल्म में बलात्कार के सीन को इतनी ज्यादा दरिंदगी और वहशत के साथ दिखाया गया है कि सेंसर बोर्ड को इसे बैन करना पड़ गया। कम ही लोग हॉलीवुड की इस फिल्म के बारे में इस फैक्ट को जानते होंगे कि इसमें 11 मिनट लंबा रेप सीन दिखाया गया था जो कि दिमाग हिला देता है।
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: CRPF में होना हैं भर्ती तो 22 और 29 नवंबर को पहुंच जाएं यहां, सलेक्शन होने पर मिलेगी 85000 सैलरी
फिल्म में दिखाया गया था कि एक लड़की शहर के एक सुनसान रास्ते से होकर गुजर रही होती है। तभी उसके साथ ये भयानक घटना घटती है। इस फिल्म में रेप पीड़िता की भूमिका मोनिका बेलुची ने निभाई। फिल्म को सिनेमाघरों में बैन कर दिया गया था जिसके बाद मेकर्स को इस फिल्म के सीन को बहुत ज्यादा ट्रिम करना पड़ा। हालांकि इसके सीन अभी भी यूट्यूब पर खूब देखे जा रहे हैं।