Hindi News

indianarrative

Amitabh Bachchan पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ग्वालियर के इस शख्स ने ‘महानायक’ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला

courtesy google

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन पर एक बड़ी मुसीबत टूट पड़ी हैं। उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को होस्ट कर रहे हैं। हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट शो में अपने संघर्ष की कहानी को सुनाते हैं। बीते एपिसोड में भी हॉट सीट पर अपना कब्जा जमाने वाली ग्वालियर की श्रद्धा खरे ने भी अपने जिंदगी के संघर्षों को बताया। जो एक शख्स को रास नहीं आया। उसने न सिर्फ कंटेस्टेंट के खिलाफ बल्कि अमिताभ बच्चन और सोनी टीवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि महिला कंटेस्टेंट का पति हैं।

यह भी पढ़ें- Post Office की ये स्कीम हैं बेहद धांसू, सिर्फ एक बार करें पैसे जमा और फिर हर महीने होती रहेगी गारंटीड इनकम

श्रद्धा खरे के पति विनय खरे ने अमिताभ बच्चन और सोनी चैनल पर टीवी पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया हैं। दरअसल, श्रद्धा ने शो में कहा कि उनके पति विनय खरे उन्हें सपोर्ट नहीं करते। अपने अंडरट्रायल केस के बारे में बताते हुए भी श्रद्धा इमोशनल हो गई थीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन चुप-चाप उनकी बात सुनते रहे। सपोर्ट के बात पर उनके पति विनय खरे ने जवाब देते हुए कहा- 'अपनी पत्नी को आंत्रप्रन्योर बनाने के लिए मैंने अपनी पूरी सेविंग्स लगा दी। आज वो एक इंटरनेशनल बिजनेस चला रही है और मैं उनके द्वारा किए गए केस के कारण बेरोजगार हूं। अब वो अलग- अलग कोर्ट में मुझसे मुआवजा मांग रही है।'

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra का 'इजहार-ए-मोहब्बत', इस एक्ट्रेस को Romantic स्टाइल में किया प्रपोज

वहीं, चैनल को भी निशाने पर लेते हुए विनय ने कहा कि चैनल वाले कैसे एक अंडरट्रायल केस के लिए एक तरफा पक्ष दिखा सकते हैं। विनय खरे ने नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी पत्नी केबीसी की हॉटसीट में बैठी थी और उन्होंने अंडरट्रायल केस में मेरा अपमान किया है। इसलिए लीगल नोटिस भेजा है।' अपने एक इंटरव्यू में विनय खरे ने कहा- 'अगर मैं एक आतंकवादी होता और मुझ पर कोई केस चल रहा होता और मैं केबीसी में आता और राष्ट्रीय हित के खिलाफ अपनी कहानी सुनाता तो क्या केबीसी उसे प्रसारित करता?' आपको बता दें कि शो में पहुंची श्रद्धा की किस्मत अच्छी नहीं रही, वह सिर्फ 10हजार रुपए ही जीत सकीं।