Gadar 2: तारा सिंह और सकीना के रूप में सनी देओल और अमीषा पटेल ने बड़े पर्दे पर आज से 22 साल पहले जो इतिहास रचा था, वह भुलाया नहीं जा सकता। इतने वर्षों बाद ‘गदर’ (Gadar) की यादों को ताजा करने के लिए सिनेमाघरों में एक बार फिर यह फिल्म रिलीज की गई। एक बार फिर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा’ के नारों से थिएटर गूंजने लगा। फिल्म के अंत में ‘गदर 2’ की झलक भी दिखाई गई।
Gadar 2 के टीज़र ने मचाई धूम
‘गदर 2’ (Gadar 2) के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज मे बोले गए डायलॉग से होती है। वो कहती है, “ दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में पाकिस्तान ले जाएगा। इसके बाद सनी देओल की एंग्रीमैन के तौर पर लाहौर में धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। टीजर में सनी देओल इस बार हैंडपंप की जगह एक बड़ा का कार्ट व्हील लेकर गुस्से में घुमाते हुए अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है तारा सिंह इज बैक।” बता दें कि फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
वहीं ज़ी स्टूडियो के सीबीओ, शारिक पटेल ने कहा , ‘गदर: एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज़ करने के लिए हमें जो रिस्पॉन्स मिला है, उससे हम अभिभूत हैं, यह साबित करता है कि कैसे गदर सिर्फ जनता के लिए एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक इमोशन बन गया है। हमने फैंस के लिए एक स्पेशल गिफ्ट के रूप में ‘गदर 2’ का टीज़र लॉन्च करने का फैसला किया और टीज़र को 3 दिन बाद डिजिटल रूप से लॉन्च करने की हमारी रणनीति थी, हमें उम्मीद है कि फैंस हमें गदर 2 पर भी उसी तरह प्यार और समर्थन देंगे जैसा उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा को दिया था।”