Hindi News

indianarrative

67th National Film Awards: कंगना रनौत को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड, रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

courtesy google

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज विजेताओं को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से नवाजेंगे। इन विजेताओं की लिस्ट में आपके फेवरेट स्टार्स भी शामिल है। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन को पुरस्कार दिए जाएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है।

मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर के लिए अवॉर्ड मिलेगा।

कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जाएगा। आपको बता दें कि कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिलेगा।

साउथ एक्टर धनुष को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा।

बी प्राक को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें- Delhi Metro में यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज, लौटेगा पुराना अंदाज, DMRC ने किया ये बड़ा ऐलान


आपको बता दें कि 22 मार्च 2021 को साल 2019 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की थी। ये पुरस्कार वितरण समारोह विज्ञान भवन में आयोजित किया गया हैं। आपको बता दें कि कंगना रनौत को 'मणिकर्णिका' और फिल्म 'पंगा' के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिलेगा। सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। रजनीकांत ने भी बीते दिन ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए भारत सरकार का शुक्रिया कहा।

 

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

सिक्किम को फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का पुरस्कार मिला है।

गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में 'एन इंजीनियर ड्रीम' ने  सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है।

'मरक्कर-अराबिक्कदालिन्ते-सिम्हम' को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है।

फिल्म 'महर्षि' को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया है।

आनंदी गोपाल को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए पुरस्कार है।