Hindi News

indianarrative

Kriti Sanon ने Adipurush ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोली-”मैं सिर्फ…”

फिल्म ‘आदि पुरुष’ (Adipurush) 16 जून 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। हालांकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन फिल्म ‘आदि पुरुष’ को इसके कुछ डायलॉग्स और सीन्स पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस विवाद पर कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म ‘आदि पुरुष’ (Adipurush) में जानकी (सीता) का रोल प्ले किया है। कृति ने ‘आदि पुरुष’ विवाद पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है। अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। कृति ने थिएटर से वीडियो शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, ‘मेरा फोकस केवल ताली बजाने और जय श्री राम के नारे लगाने पर है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ कई कारणों से विवादों में घिरी रही है।

यह भी पढ़ें: Adipurush Ban: सीता भारत की बेटी हैं! फिल्म Adipurush में बोले गए डायलॉग से नेपाल में बवाल, काठमांडू में बैन हुई मूवी

हनुमानजी की भूमिका निभाने वाले देव दत्त नाग के एक डायलॉग ‘जलेगी तेरे बाप की’ पर भी विवाद खड़ा हो गया है। रामायण पर आधारित फिल्म में इस तरह के टपुरी स्टाइल डायलॉग्स से लोग काफी नाराज हैं। लोगों को हनुमान के अलावा रावण (सैफ अली खान) का किरदार पसंद नहीं आया।फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के विरोध के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास राम का और कृति सेनन सीता का रोल निभा रही हैं