Hindi News

indianarrative

बप्पी लहरी को लता मंगेशकर का ‘बेटा’ कहते थे लोग, यकीन नहीं होता तो देखें ये फोटोज

courtesy google

दो हफ्ते के अंदर बॉलीवुड को दूसरा बड़ा झटका लगा है। बीते दिनों स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड उबरा ही नहीं था, कि अब महान गायक और कंपोजर बप्पी लहरी के निधन की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है। भारत में डिस्को म्यूजिक को नई पहचान देने वाले महान गायक और कंपोजर बप्पी लहरी दुनिया को अलविदा कह गए। 69 साल की उम्र में उन्होंने बुधवार को मुंबई स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। दिवंगत स्वरकोकिला को बप्पी दा का बड़ा सपोर्ट सिस्टम माना जाता था।

यह भी पढ़ें- रूस से बोले बाइडेन- 'आप हमारे दुश्मन नहीं, लेकिन…', देखें रिपोर्ट 

6 फरवरी को लता मंगेशकर का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते निधन हो गया था। दिग्गज गायिका के निधन से दुखी बप्पी दा ने इंस्टग्राम हैंडल पर एक पुरानी और बेहद खास तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने 'मां' लिखा था। भारत रत्न लता मंगेशकर को कोविड और निमोनिया के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थी। इसी फोटो को देख कुछ लोगों को गलतफहमी हुई थी, कि ये मां-बेटे की जोड़ी है। म्यूजिक की दुनिया में दोनों को मां-बेटे की ही जोड़ी कहा जाता था।

यह भी पढ़ें- बप्पी लहरी ने श्रद्धा कपूर के लिए गाया था आखिरी गाना, सैंडल उतारकर जमकर नाची थी एक्ट्रेस

आपको बता दें कि बप्पी लहरी का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 17 नवंबर 1952 को हुआ था। उन्होंने अपने अलग अंदाज से ही बॉलीवुड में खास जगह बनाई थी और अपने सफर की शुरुआत के दौरान कई हिट गाने दिए थे। साल 1980-90 के दशक में वर्दत, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब जैसे फिल्मी गाने लोगों के जुबां पर चढ़ गए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि उनका आखिरी गाना कौन सा था। बप्पी लहरी ने श्रद्धा कपूर के लिए अपने करियर का आखिरी गाना गाया था। उसके बाद वो बीमार रहने लगे। जिसके कारण गाना उनके लिए संभव नहीं था। बप्पी लहरी ने श्रद्धा कपूर के लिए फिल्म 'बागी 3' का 'भंकस' गाना गाया था। उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। बप्पी लहिरी के निधन पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया है- ''रॉकस्टार बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा पड़ोसी अब नहीं रहा। आपका संगीत हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।'