Hindi News

indianarrative

सनी लियोनी को मिली धमकी, ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाने पर ‘अश्लील डांस’ पर फूटा लोगों का गुस्सा

courtesy google

सनी लियोनी का 'मधुबन में राधिका नाचे' गाना रिलीज होने के साथ ही विवादों में छा गया है। गाने में हिंदू धर्म-संस्कृति के प्रतीकों, नामों आदि का चित्रण होने पर संतों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही इस गाने पर सनी लियोनी के डांस को अश्लील बताया है। आरोप लगाया गया है कि इस गाने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

वृन्दावन के संत नवल गिरि महाराज ने तो यहां तक कहा है कि जब तक सनी लियोनी माफी नहीं मांगेगी, उन्हें भारत में नहीं रहने दिया जाए। साथ ही कहा कि अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो वो इसे मुकदमे के जरिए कोर्ट में ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने अपने होने वाले दामाद को दे डाली ये बड़ी 'चेतावनी', बेटी की सगाई की तस्वीरें हुईं Leak

एक तरफ जहां साधु संतों ने सनी लियोनी को चेतावनी दी है, वहीं अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। नरोत्तम ने चेतावनी देते हुए कहा कि सनी लियोन और सारिब असलम तोषी तीन दिन के भीतर इस कॉन्ट्रोवर्शियल डांस वीडियो को हटाए और माफी मांगें नहीं तो कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गाने को लेकर लोगों का कहना है कि सनी जिस तरह से इसमें डांस कर रहीं हैं और वह इस गाने के बोल के हिसाब से बहुत आपत्तिजनक है, राधा हमारे लिए पूजनीय हैं। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़ें- विज्ञान और धर्म शास्त्र आए एक-साथ, Aliens के खोज के लिए  NASA कर रहा पुजारियों की भर्ती

सोशल मीडिया पर भी लोग इस गाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ तो इतना तक लिख गए कि क्या इन प्रोड्यूसरों को इस्लाम के प्रतीकों को लेकर ऐसे गाने बनाने की हिम्मत है? जबकि कुछ ऐसे गानों का बायकॉट कर इसे आर्थिक क्षति पहुँचाने और सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि सनी लियोनी के मधुबन गाने को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने अपनी आवाज दी है। इसे गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।