Hindi News

indianarrative

Mumbai Diaries 26/11 धर्म के नाम पर उकसा रही, जिहादियों के प्रति दिखाया प्रेम

coutesy google

फिल्में हमारी समाज को बदलने में अहम योगदान निभाती हैं। हमें हर घटनाएं से रुबरु कराती हैं। आज इंडस्ट्री में कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। इस कड़ी में एक वेबसीरीज काफी चर्चाओं में हैं, जो 26/11 की घटना पर आधारित हैं। इस वेबसीरीज को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हो रहा हैं। क्योंकि वेब सीरीज धर्म के नाम पर लोगों को उकसा रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम इस वेब सीरीज का नाम 'मुंबई डायरीज 26/11' हैं, इसे अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया।

यह भी पढ़ें- तालिबान की कट्टर सजा और भी होगी भयानक, काटे जाएंगे हाथ, दी जाएगी फांसी, लेकिन किया गया ये बड़ा बदलाव

'मुंबई डायरीज 26/11' वेब सीरीज को डॉक्टरों, नर्सों, वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों के नजरिए से दिखाया गया है, जिन्होंने आतंकी हमले के दिन धैर्य और साहस से काम लिया। इस सीरीज में मोहित रैना और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं। इनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही  है, लेकिन लोग इसे वास्तविकता से हटकर बता रहे है। लोगों का आरोप हैं कि 'मुंबई डायरीज 26/11' में आतंकवाद की बजाए धर्मनिरपेक्षता पर ज्यादा जोर दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें- लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं Salman Khan, बातों-बातों में किया अपने प्यार का इजहार, कहा- 'अब तक हम दोनों ने शादी नहीं की'

 26/11 हमले की घटना को वेब सीरीज में धर्म के चश्मे से दिखाने का प्रयास किया गया है। वेब सीरीज में मुंबई के सरकारी अस्पताल 'बॉम्बे जनरल अस्पताल' में तोड़फोड़ करने वाले जिहादियों के खिलाफ कुछ अपशब्द बोलते हुए दिखाया गया है। आपको बता दें कि 'मुंबई डायरीज 26/11' में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, मृण्मयी देशपांडे, नताशा भारद्वाज, सत्यजीत दुबे, प्रकाश बेलावाड़ी, श्रेया धनवंतरी समेत कई कलाकार अहम किरदार में हैं। निखिल आडवाणी और निखिल गोंसाल्विस ने इस वेबसीरीज को डायरेक्ट किया हैं।