Hindi News

indianarrative

Kangana Ranaut ने लिया था Heavy Drugs, ‘भीख’ वाले बयान पर Nawab Malik का निशाना

courtesy google

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों भारत की आजादी को 'भीख' करार देकर फिर से सुर्खियों में है। जिसके चलते उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। कंगना के इस बयान को देशद्रोह बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कंगना ने कहा कि 'आजादी 2014 में मिली'। कंगना के इस बयान के बाद से उनसे पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की जा रही है। इस कड़ी में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कंगना रनौत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि बयान देने से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ने हेवी ड्रग्स ली थी।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की RBI की दो शानदार स्कीम की शुरुआत, जानें आपको इस योजनाओं से क्या मिलेगा लाभ

नवाब मलिक ने कंगना रनौत के बयान की निंदा करते हुए कहा- 'हम कंगना रनौत के इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली। अभिनेत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया। केंद्र को कंगना से पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।' आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा था कि भारत को '1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई।

यह भी पढ़ें- मुसीबत के वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden को आई भारत की याद, जानें क्या कहा

इस बयान को लेकर कंगना रनौतके खिलाफ आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रीति ने कंगना के बयान को देशद्रोह बताते हुए मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। प्रीति  ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 504, 505 और 124ए के तहत कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी समेत कई नेताओं, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में दिये गये अभिनेत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।