Hindi News

indianarrative

शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को सुप्रीम कोर्ट में खदेड़ेगा एनसीबी, जानें क्या है ये नया प्लान

courtesy google

ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) उनके जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि एनसीबी ने आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। तमाम कोशिशों के बाद आर्यन को 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। कोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत पर रिहाई का आदेश दिया गया था। अब खबर सामने आ रही है कि एनसीबी के बड़े अधिकारी इस वक्त बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर पर कानूनी राय ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: Central Bank ने निकाली जबरदस्त वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

माना जा रहा है कि जल्द ही आर्यन की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। उच्च न्यायालय द्वारा तय शर्तों के अनुसार आर्यन ने एनडीपीएस अदालत में अपना पासपोर्ट भी जमा किया था। साथ ही उन्हें विशेष अदालत से अनुमति लिए बिना भारत छोड़कर जाने की इजाजत नहीं है। आपको बता दें कि 19 नवंबर को आर्यन खान एनसीबी के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। इस मामले में आर्यन की ये तीसरी साप्ताहिक पेशी थी। एनसीबी कार्यालय में पेश होने के बाद आर्यन दिल्ली से आए एजेंसी के विशेष जांच दल के सामने भी पेश हुए थे जो अब इस मामले की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें- PM Modi ने Yogi संग मिलकर बनाया पश्चिमी UP को लेकर नया प्लान, जल्द मिलने वाली है नई सौगात, बदलेंगे सियासी समीकरण

एसईटी ने अभी तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एनसीबी के बताया कि दल जांच की गति और दिशा से संतुष्ट है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े आर्यन खान को फिरौती के लिए 'अगवा' करने की साजिश में शामिल थे। नवाब मलिक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि बीजेपी की युवा शाखा के मुंबई के पूर्व अध्यक्ष मोहित भारतीय इस साजिश के मास्टरमाइंड थे।