Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा भारत का ये थियेटर, The Kashmir Files देख विरोध करने लगे कुछ कट्टरपंथी

Courtesy Google

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लगातार नए रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए कमाई कर रही है। फिल्म का ग्राफ रॉकेट लगातार ऊपर जाता जा रहा है। फिल्म ने अपने 9वें दिन के कारोबार के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म जल्द ही 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होती दिख रही है। फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। इसी बीच अब एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोग खूब मारपीट कर रहे हैं। थिएटर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगते हुए दिखाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी मोदी सरकार,  46260 रु मिलेगी सैलरी, मिलेगा फिटमेंट फैक्टर

दरअसल, हाल ही में तेलंगाना के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी। तभी अचानक सिनेमाघर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए, जिसके बाद थिएटर के अंदर का माहौल काफी गर्म हो गया। वहां, मौजूद लोग कुछ बदमाशों की इस हरकत से इतने नाराज को गए कि उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। अब इस पूरे हंगामा का एक वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 18 मार्च की है। तेलंगाना के आदिलाबाद के सिनेमाघर में 2 बदमाश माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- PM Modi संग बैठक होने से पहले ड्रैगन ने दी धमकी, बोले- एशिया को 'नरक' में ले जाएगा अमेरिकी क्‍वॉड

ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोग बुरी तरह से उन पर भड़क पड़े और उनकी खूब पिटाई कर दी। मामला बिगड़ता देख सिनेमाहॉल के कर्मचारियों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी। हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। फिलहाल उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है। पुलिस दोनों लोगों की पहचान कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अब तक किसी ने भी इस मामले पर औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।