बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर सकीना के रोल में वापसी कर रही हैं। बुधवार को गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे इंडस्ट्री का एक वर्ग इस बात के लिए उन्हें बोलने लगा था कि वो गदर में मां का रोल क्यों कर रही हैं? अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर: एक प्रेम कथा तारा सिंह की कहानी है, जिसका रोल सनी देओल ने किया है, जिसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना (Ameesha Patel) से प्यार हो जाता है। फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना के रोल में वापसी कर रहे हैं।
ट्रेलर लॉन्च पर, अमीषा ने याद किया कि कैसे इंडस्ट्री में हर कोई गदर में मां की भूमिका निभाने के उनके फैसले पर आश्चर्यचकित था, क्योंकि उस वक्त वह अपनी सभी फिल्मों में केवल कॉलेज गर्ल की भूमिका निभा रही थीं। अमीषा ने कहा, “जब अनिल जी ने मुझे पहली गदर की कहानी सुनाई थी, तो कई लोग थे – मैं नाम नहीं लेना चाहती मगर वे फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय नाम और इंडस्ट्री के बड़े चेहरे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यह किरदार क्यों कर रही हो? उस वक्त मैं सलमान की फिल्म में काम कर रही थी, जहां मैं एक कॉलेज गर्ल थी, अजय देवगन की फिल्म में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट थी, ऋतिक रोशन के साथ दोनों फिल्मों में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट थी।
गदर 2 में भी लिया चैलेंज
अमीषा ने आगे कहा- अब भी गदर 2 के समय वह सेम चैलेंज फेस कर रही हैं। लेकिन उन्हें चैलेंज लेना पसंद हैं और उन्होंने सकीना का किरदार निभाने के लिए हां कह दिया। गदर सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है। सनी देओल ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि इंडस्ट्री और डिस्ट्रिब्यूटर इस फिल्म के खिलाफ थे और उन्होंने इसके लिए मना किया था लेकिन फिल्म को मिले प्यार के बाद लोगों की ट्यून बदल गई थी।
यह भी पढ़ें: Gadar 2 के टीज़र ने मचाई धूम, पर्दे पर फिर एक बार नज़र आएगी तारा-सकीना की प्रेमकथा!
गदर 2 की बात करें तो इसमें मनीष वाधवा विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से होने वाला है।