Hindi News

indianarrative

PM Modi ने साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘यह जाने की कोई उम्र नहीं होती’

courtesy google

कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार का 46 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। पुनीत को चेस्ट पेन की शिकायत के बाद तुरंत बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल ले जाया गया था। जहां वो जिंदगी से जंग हार गए। उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सभी सदमे में हैं। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हैं। इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक प्रकट किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो और पुनित एक साथ नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Puneeth Rajkumar Dies: साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन के बाद कर्नाटक में लगी धारा 144, शोक में थिएटर्स भी रहेंगे बंद

इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- 'भाग्य के एक क्रूर मोड़ ने हमसे एक प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली अभिनेता पुनीत राजकुमार को छीन लिया है। यह जाने की कोई उम्र नहीं होती। आने वाली पीढ़ियां उन्हें उनके कार्यों और अद्भुत व्यक्तित्व के लिए प्यार से याद करेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।'

यह भी पढ़ें-  साउथ के सुपर स्टार Puneeth Rajkumar का हार्ट अटैक से निधन, सोनू सूद, सहवाग समेत तमाम सेलेब्स ने जताया शोक

आपको बता दें कि पुनीत दादा फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित कन्नड़ एक्टर राजकुमार के बेटे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साल 1985 में उन्होंने बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक स्टेट अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड Chalisuva Modagalu और Yeradu Nakshatragalu में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जीता था।  पुनीत राजकुमार ने करीब 30 कन्नड़ फिल्मों में काम किया है, जिसमें कई फिल्म सुपरहिट रहीं हैं।