बॉलीवुड के खलनायक प्रेम चोपड़ा आज अपना 86वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 23 सितंबर 1935 को प्रेम चोपड़ा का जन्म लाहौर में हुआ था। बंटरवारे के बाद वो परिवार संग शिमला में शिफ्ट हो गए और वही से अपनी पढ़ाई पूरी की। बचपन से ही प्रेम चोपड़ा को एक्टिंग का बड़ा शौक था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले प्रेम चोपड़ा अखबार बेचने का काम करते थे। एक दिन वो ट्रेन में सफर कर रहे थे। सफर के दौरान उन्होंने एक्टर बनने की इच्छा एक शख्स के सामने जाहिर की। उस शख्स ने उनकी मुलाकात मशहूर फिल्ममेकर महबूब खान से करवाई। महबूब खान ने प्रेम चोपड़ा को फिल्म 'वो कौन थी?' में बतौर विलेन का रोल दिया।
प्रेम चोपड़ा फिल्म पाने के लिए इतना बेसब्र थे, कि उन्होंने विलेन के रोल के लिए हां कर दिया। ये फिल्म उस वक्त सुपहिट साबित हुई। लोगों को प्रेम चोपड़ा की खलनायक रुप काफी पसंद आई। इसके बाद प्रेम चोपड़ा को जो भी फिल्में मिली, उसमें उन्हें विलेन का रोल ही ऑफर होने लगा।
23 Sept- #इतिहास
1863- 1857 की क्रांति के नेता राव तुला राम का काबुल में निधन।
1908- कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म
1935-एक्टर प्रेम चोपड़ा का जन्म
1929: बाल विवाह विधेयक पारित
1965: भारत-पाकिस्तान का युद्ध खत्म
2018: सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम "मोदीकेयर " लॉन्च— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) September 23, 2021
प्रेम चोपड़ा ने अपनी फिल्मी करियर में 'हम हिंदुस्तानी', 'शहीद', 'मेरा साया', 'प्रेम पुजारी', 'पूरब' और पश्चिम', 'कटी पतंग', 'दो अनजाने', 'काला सोना', 'दोस्ताना', 'क्रांति', 'जानवर', 'फूल बने अंगारे', 'महबूबा' समेत 400से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
प्रेम चोपड़ा को सबसे ज्यादा डर रेप सीन की शूटिंग के वक्त लगता था। एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने खुद एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि मुझे एक फिल्म का सीन दिया गया था, जिसमें मुझे पीछे से जाकर हीरोइन को कसकर पकड़ना था, मैंने बिल्कुल वैसे ही किया, जैसे मुझे बताया गया था। लेकिन एक्ट्रेस ठीक तरह से एक्सप्रेशन नहीं दे पा रही थीं। जिसके वजह से कई रिटेक हुए। किसी तरह सीन पूरा तो हुआ लेकिन एक्ट्रेस ने मेरी शिकायत फिल्म के डायरेक्टर से कर दी। कुछ दिन बाद फिल्म का एक सीन शूट होना था, जिसमें एक्ट्रेस को उन्हें थप्पड़ मारना था।
यह भी पढ़ें- Sapna Choudhary का 'हरियाणवी घुसंड' पड़ते ही दोस्त को याद आई नानी, देखें वीडियो
प्रेम चोपड़ा ने आगे बताया कि एक्ट्रेस ने बदला लेने के लिए थप्पड़ इतनी जोर से मारा कि उनका कान सुन्न हो गया। बाद में पता चला कि थप्पड़ वाला सीन एक्ट्रेस ने फिल्म की स्क्रीप्ट में जबरदस्ती एड करवाया था। प्रेम चोपड़ा ने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि फिल्मी रेप सीन का बदला लेने के लिए एक्ट्रेस ने मेरे साथ ऐसा किया। प्रेम चोपड़ा के पारिवारिक जीवन की बात करें, तो प्रेम चोपड़ा की पत्नी का नाम उमा कपूर हैं। आपको बता दें कि उमा कपूर राज कपूर की साली हैं। शादी के बाद प्रेम की तीन बेटियां हुई।