Hindi News

indianarrative

Shah Rukh Khan मांग रहे काम की भीख! दिन पर दिन घट रही Brand Value, पीछा छुड़ा रही कई कंपनियां

courtesy google

शाहरुख खान का करियर अब संकट में हैं। फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने इस साल पर्दे पर वापसी करने का प्लान बनाया था, जो अब होता हुआ नजर नहीं आ रहा हैं। बेटे आर्यन के ड्रग्स मामले के चलते शाहरुख खान से डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर्स दूरी बना रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग भी रोक दी गई हैं। ट्विटर पर शाहरुख का बॉय कट किया जा रहा हैं। वहीं कई ब्रांड उनसे नाता तोड़ लिया हैं। ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू भी कमजोर होती नजर आ रही हैं। 

 
हाल ही में Education Platform BYJU ने शाहरुख के सारे एड्स पर रोक लगा दी और उनसे डील कैंसल भी कर दी। आपको बता दें कि शाहरुख साल 2017 से BYJU के ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं विमल इलायची ने भी शाहरुख खान के बिना अजय देवगन के साथ अपने नए ऐड को शूट किया है। इनके अलावा, डी’डीकोर, बिग बासकिट, एलडी- जैसे फैमिली ब्रैंड्स ने भी अपने हाथ शाहरुख के साथ छुड़ा लिए हैं। सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान की वजह से कई कंपनियां घाटे में जा सकती है।

 
आर्यन के ड्रग्स के केस में फंसने के बाद ब्रैंड्स को बड़ा नुकसान हो रहा है क्योंकि शाहरुख खान को ब्रांड एंडॉर्समेंट की फीस दी जा चुकी है। लेकिन विरोध के डर से सभी ब्रांड अभी रोक दिए गए हैं। कहा जा रहा हैं कि जब तक मामला ठंडा नहीं होता है, कोई भी ब्रांड शाहरुख खान के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट और शूट नहीं करना चाहता। आपको बता दें कि शाहरुख की ब्रांड वैल्यू 378 करोड़ बताई जा रही है… किंग खान इस समय 40 ब्रांड प्रमोट कर रहे हैं… हर एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए शाहरुख की लगभग 4 करोड़ रुपये लेते है।