शम्मी कपूर ( Shammi Kapoor) अपने समय के टैलेंटेड और डैशिंग एक्टर में से एक थे। इतना ही नहीं आज भी उनकी अदाकारी को कोई भूल नहीं सकता। आज भले ही अभिनेता हम सबके बीच में नहीं रहे हो, लेकिन किरदार की खुशबू आज भी पूरे इंडस्ट्री को महका जाती है। अपनी जबरदस्त अदाकारी से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में वो जगह बनाई है जो शायद ही कोई बना पाया हो। गोरा-चिट्टा रंग और हरकतों से बेहद चंचल, शम्मी कपूर ( Shammi Kapoor) को लोग ऐसे ही पहचाना करते थे। 21 अक्टूबर साल 1931 को कपूर खानदान (Kapoor family) में पैदा हुए शम्मी कपूर ( Shammi Kapoor) को एक्टिंग विरासत में मिली थी। शम्मी ( Shammi Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1953 में फिल्म जीवन ज्योति की थी। आज जन्मदिन के खास मौके पर जाने कौन सी हैं वो फिल्में जिसकी वजह से आज भी वो सबके दिलों में जिंदा हैं।
कश्मीर की कली (1964)
तुमसा नहीं देखा (1957)
दिल देके देखो (1959)
ये भी पढ़े: Kashmir की वादियों में गूंजा लाइट-कैमरा-एक्शन, बॉलीवुड से गुलजार घाटी
जंगली (1961)
चाइना टाउन (1962)