Hindi News

indianarrative

शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कोर्ट का समन, बहन शमिता और मां को 28 फरवरी को किया तलब

courtesy google

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उनकी मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी बड़ी मुसीबत में फंस गई है। उनके खिलाफ कोर्ट ने समन जारी किया और 28 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, अंधेरी कोर्ट ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शमिता शेट्टी और सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक व्यवसायी की शिकायत के बाद समन जारी किया है, जिसने उनके द्वारा 21 लाख रुपये का ऋण नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने तीनों को 28 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है।'

यह भी पढ़ें- J&K: एक… दो नहीं, बल्कि अल-बद्र के सात आतंकी गिरफ्तार, पुलवामा हमले जैसी साजिश को देने वाले थे अंजाम   

जानकारी के मुताबिक, एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक ने तीनों के खिलाफ कानूनी 'फर्म मेसर्स वाई एंड ए लीगल' के माध्यम से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज की थी। बिजनेसमैन ने दावा किया कि शिल्पा के दिवंगत पिता ने 21 लाख रुपये उधार लिए थे। कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक उन्हें जनवरी 2017 में ब्याज सहित पूरी राशि का भुगतान करना था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता और मां सुनंदा उस कर्ज को चुकाने में नाकाम रहीं।

यह भी पढ़ें- बाथरूम में नहाने गई महिला पर घात लगाए बैठा था King Cobra, शिकार करने का ढूंढ रहा था मौका, देखें वीडियो

जिसे उनके पिता सुरेंद्र शेट्टी ने कथित तौर पर 2015 में प्रति वर्ष 18 फीसदी ब्याज पर उधार लिया था। चेक सुरेंद्र की कंपनी के नाम पर जारी किया गया था। एजेंसी के मालिक का यह भी दावा है कि सुरेंद्र ने अपनी बेटियों और पत्नी को मांगे गए ऋण के बारे में बताया था। हालांकि, इससे पहले कि सुरेंद्र कर्ज चुका पाता, 11 अक्तूबर, 2016 को उनका निधन हो गया और तब से शिल्पा, शमिता व उनकी मां ने कर्ज चुकाने से इनकार कर दिया।