Hindi News

indianarrative

अपने ही मां-बाप को जेल पहुंचाने की तैयारी कर रहा ये साउथ एक्टर, जानें क्या हैं माता-पिता का गुनाह

courtesy google

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इन दिनों वो अपने माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर सुर्खियों में है। बताया जा रहा हैं कि विजय के पिता ने विजय के नाम से एक राजनीतिक दल का पंजीकरण कराया है जबकि विजय अपना नाम ऐसे किसी कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल किए जाने के सख्त खिलाफ हैं। दरअसल, कुछ महीनों पहले खबर सामने आई थी कि विजय की वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 'विजय मक्कल इयक्कम' को पॉलिटिकल पार्टी के तौर पर रजिस्टर कराया जा रहा है। इस पार्टी का नाम All India Thalapathy Vijay Makkal Iyakkam होगा।

यह भी पढ़ें- महज 30 सेकंड में देखें Neeraj Chopra के 5 दमदार किरदार, एक्टिंग में स्टारकिड्स का बर्बाद कर सकते हैं करियर

विजय के नाम पर पार्टी के ऐलान की खबर सुनकर राजनीति गर्माने लगी। मामला बढ़ता देख विजय ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी और राजनीति से किसी भी तरह का संबंध रखने से इंकार कर दिया। एक इंटरव्यू में विजय के पिता एस ए चंद्रशेखर ने कहा- '1993 में मैंने विजय के लिए एक फैन क्लब चलाया और 5 साल बाद ये वेलफेयर एसोसिएशन बन गया। ग्रुप में कई युवा थे और हम उन्हें जिम्मेदार व्यक्ति बनाना चाहते थे। कुछ साल बाद मैंने लोगों की मदद के लिए इसे वेलफेयर फोरम बना दिया और अब, मैंने लोगों को और अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए इसे चुनाव आयोग के साथ रजिस्टर करा लिया है।'

यह भी पढ़ें- Kareena kapoor Birthday: 'बिगड़ैल' हैं नवाब खानदान की बहू, गुस्से में इस एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, मर्डर करने को भी थी तैयार

पॉलिटिकल पार्टी के तौर रजिस्टर कराए जाने को लेकर विजय ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इन 11 लोगों में विजय के पिता एस ए चंद्रशेखर और मां शोभा के नाम भी शामिल है। मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होनी है। आपको बता दें कि विजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बीस्ट' को लेकर काफी चर्चाओं में है। ये फिल्म उनके करियर की 65वीं फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल जॉर्जिया में हुई। फिल्म की कुछ सीन्स चेन्नई में भी शूट किए गए। बाकी बचे हुए सीन्स की शूटिंग के लिए विजय अब पूरी टीम के साथ दिल्ली में हैं। दिल्ली में पांच दिनों के अंदर शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।