हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मसहूर गायक केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कोलकाता में एक लाइव परफॉमेंस के दौरान उन्हें हार्ट आया, उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें रात में ही कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल पैदा हो गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।
पहला ब्रेक
केके को ब्रेक गुलजार ने दिया था। सन 1996 में आई 'माचिस' फिल्म का गाना 'छोड़ आए हम वो गलियां' बहुत पॉपुलर हुआ था। इसके बाद 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान-ऐश्वर्या पर फिल्माए गए गाने 'तड़प-तड़प के इस दिल' गाने से बॉलीवुड उनकी प्रतिभा का लोहा मानने लगा। 'माचिस' के 'छोड़ आए हम वो गलियां' गाने में उनके को-सिंगर हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल थे। इस गाने को विशाल भारद्वाज ने कम्पोज किया था। यह गाना आज के समय में भी सुपरहिट है।
होटल में करनी पड़ी नौकरी
केके गायिकी की दुनिया में कदम रखने साल 1994 में मुंबई आए इससे पहले वो होटल में भी काम किर चुके थे। अपने एक इंटरव्यू के दौरान केके ने इस बात का खुलासा किया था। इसमें उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के सफर में हमेशा साथ देने के लिए अपनी पत्नी ज्योति को क्रेडिट दिया था।
इतने हजार गा चुके हैं गाने
बॉलिवुड में डेब्यू करने से पहले केके ने कई विज्ञापनों के लिए गाने गाए थे। शायद आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने अपने करियर में करीब 3500 से अधिक जिंगल्स गाए थे।
इनको देखकर आए मुंबई
अपने एक इंटरव्यू के दौरान केके ने इस बात का खुलासा किया था कि दिल्ली में गाना गाते वक्त सिंगर हरिहरन की नजर उनपर पड़ी थी। उन्होंने ही केके को मुंबई आने के लिए प्रेरित किया था।
बिना गायिकी शिक्षा के पूरी दुनिया में छाए केके
आपको ये बात झूठ लगेगी लेकिन यह सच है कि दुनिया में अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले केके ने संगीत की शिक्षा नहीं ली है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था। वह म्यूजिक स्कूल गए जरूर थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया था। वह शुरू से ही गाने को सुनकर सीखते थे। यह कला उन्हें शुरू से ही मिली थी। संगीत शिक्षा न लेने का कारण एक और था वो यह कि किशोर कुमार। दरअसल, किशोर कुमार ने भी कभी गायिकी सीखी नहीं थी उन्हीं को देखकर केके को प्रेरणा मिली।
इन भाषाओं में भी दे चुके हैं अपने सुर
केके सिर्फ हिंदी में ही गाने नहीं गए हैं बल्कि, कई और भाषाओं में अपने संगित से लोगों को अपनी ओर खींचा है। उन्होंने अपने जीवन में तमिल, तेलुगू, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया भाषा में भी कई गाने गाए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा कि, केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है, जिसने सभी वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।
Saddened by the untimely demise of noted singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK. His songs reflected a wide range of emotions as struck a chord with people of all age groups. We will always remember him through his songs. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, श्री कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। यूं अचानक उनके देहावसान की खबर स्तब्ध कर देने वाली है। अत्यंत दुःखद…
श्री कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। यूँ अचानक उनके देहावसान की खबर स्तब्ध कर देने वाली है।
अत्यंत दुःखद…
केके एक प्रतिभाशाली व प्रभावशाली गायक थे, उनका जाना संगीत जगत की बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 31, 2022
वायरल हो रहा आखिरी गाना
#WATCH | Singer KK died hours after a concert in Kolkata on May 31st. The auditorium shares visuals of the event held some hours ago. KK was known for songs like 'Pal' and 'Yaaron'. He was brought dead to the CMRI, the hospital told.
Video source: Najrul Manch FB page pic.twitter.com/YiG64Cs9nP
— ANI (@ANI) May 31, 2022
केके का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे उनका आखिरी गाना बताया जा रहा है। केके परफॉर्म करते हुए अपना मशहूर गाना 'हम रहें या ना रहें कल' गाते हुए नजर आ रहे हैं।