टीवी शो बिग बॉस को लेकर विवाद हो गया है। एक तरफ जहां दर्शकों को इस शो का इंतजार है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट करने की मांग उठने लगी है। सलमान इस शो को काफी सालों से होस्ट कर रहे हैं। अब बिग बॉस का 15वां (Bigg Boss 15) सीजन आज यानी कि शनिवार रात से शुरू हो जाएगा। इसके पहले ट्विटर पर Boycott Bigg Boss 15 ट्रेंड कर रहा है।
Let's support this hastag#BoycottBiggBoss15
Bigg Boss 15 should be rated the lowest opening TRP ever.
Let's show them the power why the culprits Rhea allowed to enter into the reality show isn't there is no law for accused.
Satyagraha 4 Sushant@KirenRijiju @republic pic.twitter.com/Vk07uryiZC
— Sᴜᴍɪᴛᴀ ᴅᴀs🇮🇳 (@sumidas198) October 2, 2021
इस सीजन के अब तक के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash), उमर रियाज (Umar Riyaz), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), अकासा (Akasa), करण कुंद्रा (Karan Kundra), डोनल बिष्ट (Donal Bisht), साहिल श्रॉफ (Sahil Shroff), मीशा अय्यर (Miesha Iyer) हैं।
SSRians follows love, peace and humanity 👍
But #BoycottBiggBoss15 and #boycottbollywood is must for our surroundings clean.
— Nisha Sharma (@Nishi17228029) October 2, 2021
वैसे शो को लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम भी सामने आ रहा था। ऐसा कहा जा रहा था कि रिया भी इस शो में शामिल होने वाली हैं। इतना ही नहीं खबर आ रही थी एक्ट्रेस को इस शो के लिए हर हफ्ते के 35 लाख रुपये ऑफर हो रहे थे। हालांकि बाद में अपडेट आया कि एक्ट्रेस ने इस बड़े ऑफर को ठुकरा दिया। तो शायद रिया इस सीजन शो में बतौर कंटेस्टेंट नहीं नजर आने वाली हैं।
As far as #BoycottBiggBoss15 is concerned, we are already boycotted the entire bullywood and Big Boss long ago. But let's do it once again to show our strength to this bullywood and that senior citizen anchor of Big Boss🔥
Satyagraha 4 Sushant pic.twitter.com/Tx4RON6WoO
— Varsha 🇮🇳 (@TherealVarsha) October 2, 2021