Hindi News

indianarrative

Omicron वेरिएंट को लेकर America से आई नई रिपोर्ट- देखें डरने की जरूरत है या नहीं?

अमेरिका के टॉप एक्‍सपर्ट एंथनी फाउची ने बताया ओमीक्रॉन वेरिएंट से डरने की जरूरत है या नहीं

कोरोना के नए वेरिएंट ओम्रिकॉन ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। कई देश अपने-अपने तरीके से सख्त पाबंदियां लगा रहे हैं। कई रिपोर्ट में इस वायरल को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह डेल्टा से भी खतरनाक है और कई रिपोर्टों में इस डेल्ट के मुकाबले कम खतरा बताया जा रहा है। लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता रिपोर्ट सामने नहीं आया है जिसमें यह कहा जा सके कि यह ज्यादा खतरनाक है या ज्यादा। हालांकि, इस बीच राहत भरी खबर आई है क्योंकि अमेरिका का कहना है कि यह वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है।

यह भी पढ़ें- जरा संभल कर! बच्चों पर कोरोना के नए वेरिएंट का बढ़ा खतरा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि, कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट देशभर में तेजी से फैल रहा है, लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह संभवतः वायरस के डेस्टा वेरिएंट से कम खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट की गंभीरता के बारे में निष्कर्ष निकालने से पहले वैज्ञानिकों को और सूचना एकत्रित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि, बाइडेन प्रशासन कई अफ्रीकी देशों से यहां आने वाले अन्य देशों के नागरिकों के प्रवेश पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि, उम्मीद है कि हम उचित समय में प्रतिबंध को हटा पाएंगे। केवल दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, बल्कि अन्य अफ्रीकी देशों को जिस मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, हम उसे लेकर बहुत बुरा महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- संक्रमित मरीजों में ऐसे दिखे Omicron variant के लक्षण

बता दें कि, अमेरिका में इस वक्त ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन अधिकतर मामले डेल्टा वेरिएंट के हैं। देश में 88 फीसदी से अधिक मरीज डेल्टा से संक्रमित हैं। अमेरिका ने ओमीक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंधों को सख्त कर दिया है।