Hindi News

indianarrative

स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा ऐलान,NExt अगले आदेश तक के लिए स्थगित

अगले आदेश तक NeXT एग्जाम स्थगित

Next Postponed:भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है,जिसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक के लिए नेश्नल एग्जिट टेस्ट(NExt) एग्जाम स्थगित कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक नोटिस जारी की गई,जिसमें NExt ऐग्जाम को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने की बात कही गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

नेशनल एग्जिट टेस्ट(NExt) एग्जाम को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बड़ी घोषणा की है। मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आगामी आदेश तक के लिए NExt एग्जाम स्थगित कर दिया गया है।

नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि “सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि नेशनल एग्जिट टेस्ट परीक्षा को मंत्रालय की सलाह पर दिनांक 11 जुलाई 2023 को अगले निर्देशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने हाल के दिनों में घोषणा की थी कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) दिल्ली NExt परीक्षा आयोजित करेगा।जिसके बाद एम्स की ओर से भी एक नोटिस जारी की गई और 28 जुलाई को मॉक टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरु की गई।

हालांकि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने 6 जुलाई को एम्स रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि Next परीक्षा अगले साल से शुरु होगी और 2019 बैच के लिए आयोजित नहीं की जायेगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में उत्तर भारत का पहला Skin Bank