कोरोना वायरल का नया वेरिएंट का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका से निकला ये वायरस अब तक 12देशों में पाया जा चुका है जिसके बाद इस नए वेरिएंट से दुनिय में दहशत फैली हुई है। दक्षिण अफ्रीका सहित जिन देशों में कोरोना वायरस के नए मामले पाए गए उनमें अधिकांस 'ओमीक्रॉन' वेरिएंट' (Omicron Variant) से ही संक्रमित पाए गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' को लेकर हाई रिस्क की चेतावनी जारी की थी लेकिन अब WHO ने खुशखबरी देते हुए कहा है कि, ओमीक्रोन वेरिएंट के ज्यादातर मामले हल्के हैं और वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षा देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें- Omicron Variant ने बढ़ाई देश की चिंता- 'जोखिम वाले' देशों से आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबकि ओमीक्रोन के ज्यादातर मामले 'हल्के' हैं और वर्तमान कोरोना वैक्सीन को अस्पताल में भर्ती कराए जाने और मौतों पर उच्च स्तर की सुरक्षा देनी चाहिए। हालांकि डब्ल्यूएचओ प्रवक्ता ने यह भी कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि ओमीक्रोन म्यूटेंट स्ट्रेन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रहा है। यहां तक कि वैक्सीन की सारी डोज लेने वाले भी इससे बच नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Omicron Variant को लेकर आई बेहद ही डरावनी रिपोर्ट
नाम नहीं बताते हुए WHO के एक अधिकारी ने कहा कि, इस बात के कोई संकेत नहीं है कि वर्तमान वैक्सीन अस्पताल में भर्ती कराए जाने और मौतों की संख्या को कम रखने में कम प्रभावी होंगी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि WHO किस साक्ष्य की ओर इशारा कर रहा है। इसके बावजूद अब WHO पहली बार आधिकारिक तौर पर कहा है कि, डेल्टा वेरिएंट की तरह ओमीक्रोन वेरिएंट दुनिया में तबाही नहीं मचाएगा जैसाकि शुरुआत में आशंता जताई गई थी।