Hindi News

indianarrative

Omicron Variant ने बढ़ाई देश की चिंता- ‘जोखिम वाले’ देशों से आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव- भेजे गए सैंपल

जोखिम वाले देशों से India आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरल का नया वेरिएंट का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका से निकला ये वायरस अब तक 12देशों में पाया जा चुका है जिसके बाद इस नए वेरिएंट से दुनिय में दहशत फैली हुई है। दक्षिण अफ्रीका सहित जिन 12देशों में कोरोना वायरस के नए मामले पाए गए उनमें अधिकांस  'ओमीक्रॉन' वेरिएंट' (Omicron Variant) से ही संक्रमित पाए गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' को लेकर हाई रिस्क की चेतावनी जारी की है। वहीं, जेखिम वाले देशों से आए 6यात्री भारत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Omicron Variant को लेकर आई बेहद ही डरावनी रिपोर्ट

देश में हवाई अड्डों पर जोखिम वाले देशों से 6लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। लखनऊ को छोड़कर देश के कई हवाई अड्डों पर कुल 11अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ने बुधवार (1दिसंबर) की मध्यरात्रि से शाम 4बजे तक जोखिम वाले देशों से लैंड किया, जिनमें 3,476यात्री सवार थे। सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन सभी यात्रियों का आरटी पीसीआर परीक्षण किया गया और उनमें से 6लोग पॉजिटिव पाए गए। उनके नमूने अब संपूर्ण जीनोमिक सिक्वेसिंग के लिए INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।

दुनिया भर में इस नए वेरिएंट का खतरा बढ़ते जा रहा है, इस बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की अपनी योजना को स्थगित कर दिया है। बताते चलें कि, भारत में जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को 7दिन के लिए क्वारंटीन रखा जाएगा। उनके नमूने हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीरआर परीक्षणों के लिए एकत्र किए जाएंगे, औऱ उनके आने के 8वें दिन उनका परीक्षण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ओमीक्रान पर कोरोना वैक्सीन कारगर है नहीं, देखें क्या बोले कोवीशील्ड बनाने वाले अदार पूनावाला

जोखिम वाले देशों की सूची में यूरोपीय राष्ट्र, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं। वहीं, WHO ने 26 नवंबर को ओमीक्रॉन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न के रूप में वर्गीकृत किया था। तब से, कई देशों ने या तो अपनी सीमाओं को आंशिक रूप से बंद कर दिया या नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की अपनी योजना में देरी कर दी है।