Hindi News

indianarrative

Omicron Variant को लेकर आई बेहद ही डरावनी रिपोर्ट- दुनिया को पता चलने से पहले ही फैल गया

Omicron Variant को लेकर आई बेहद ही डरावनी रिपोर्ट

कोरोना वायरल का नया वेरिएंट का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका से निकला ये वायरस अब तक 12 देशों में पाया जा चुका है जिसके बाद इस नए वेरिएंट से दुनिय में दहशत फैली हुई है। दक्षिण अफ्रीका सहित जिन 12 देशों में कोरोना वायरस के नए मामले पाए गए उनमें अधिकांस  'ओमीक्रॉन' वेरिएंट' (Omicron Variant) से ही संक्रमित पाए गए। एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि इन नए वेरिएंट पर कोविशील्ड वैक्सीन कितनी कारगर है।

यह भी पढ़ें- बेहद ही घातक है कोरोना का नया वेरिएंट- WHO ने जारी किया 'हाई रिस्‍क' की चेतावनी

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' (Omicron Variant) को लेकर एक नहीं जानकारी सामने आई है। इस नई रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस नए वेरिएंट के बारे में जब तक दुनिया को पता चलता उससे पहले ही ये व्यापक रूप से फैल गया। दो देशों ने अपना यहां पहले मामलों की पुष्टि की और तीसरे ने दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों के खतरे की घंटी बजाने से पहले ही इसकी उपस्थिति की बात कही। नीदरलैंड के आरआईवीएम स्वास्थ्य संस्थान ने 19 और 23 नवंबर को नमूनों में ओमीक्रॉन मिलने की जानकारी दी है।य

WHO ने कहा है कि, दक्षिण अफ्रीका ने सबसे पहले 24 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को इसके बारे में सूचना दी। इस बीच, जापान और फ्रांस ने आज अपने यहां वायरस के नए वेरिएंट से जुड़े पहले मामले की सूचना दी। जिसने सामान्य स्थिति में लौटने की दुनिया की उम्मीदों को एक बार फिर से धूमिल कर दिया है और डर पैदा कर दिया है कि सबसे खराब समय आना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें- ओमीक्रान पर कोरोना वैक्सीन कारगर है नहीं, देखें क्या बोले कोवीशील्ड बनाने वाले अदार पूनावाला

बता दें कि, यह स्प्ष्ट नहीं है कि नया वेरिएंट पहली बार कहां या कब उभरा या यह कितना संक्रामक हो सकता है। लेकिन इस वायरस के चलते कई देशों ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। खासकर दक्षिण अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। इस नए वेरिएंट को लेकर अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि इसपर वैक्सीन कितनी कारगर होगी। फिलहाल इसपर रिसर्च चल रहा है।