Hindi News

indianarrative

सावधान! कोरोना के बाद अब ये बीमारियां बना रही अपना शिकार, कर सकती है परेशान

Post Covid 19 Disease

Health Tips : कोरोना का असर न केवल फिजिकली बल्कि मेंटली भी लोगों पर पड़ा है। कोविड वायरस की वजह से हार्ट, फेफड़े, किडनी और दूसरे ऑर्गन्स भी इफेक्ट हुए हैं। दरअसल, एक बार कोविड की चपेट में आए लोगों में कई तरह की बीमारियां का खतरा बढ़ा है। बेकार लाइफस्टाइल और साथ-साथ लापरवाही की वजह से इसका असर लंबे समय तक दिखने लगा है इन बीमारियों को कोविड-19 (Covid-19) के बाद के साइड इफेक्ट माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं कोविड के बाद होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारें में…

मेंटल हेल्थ पर असर

कोरोना ने जिन्हें अपना शिकार बनाया, उनमें डिप्रेशन, एंग्जायटी, याददाश्त कमजोर होने की समस्याएं सबसे ज्यादा देखने को मिली है। कोविड की वजह से अपनों को खाना, काफी दिनों तक आइसोलेट रहना और आर्थिक रूप से कमजोर होने से तनाव अपना शिकार बना लेती है। जिसकी वजह से मेंटल हेल्थ पर असर देखने को मिला है।

सांस की परेशानी

ऐसे लोग जिन्हे कोराना हो चुका है, उनमें से ज्यादातर में कफ की शिकायत मिल रही है। लंबे समय तक कफ, सांस में परेशानी और सीने में जकड़न की समस्या हो रही है।जिन्हें पहले से ही सांस लेने की तकलीफ है वे ज्यादा परेशान हुए हैं।

ये भी पढ़े: भारत में रोज़ाना कोविड केस में 30% की उछाल, बढ़कर हुए 10,158 मामले

हाइपरटेंशन

कोरोना के समय तनाव की वजह से कई लोग हाईपरटेंशन की चपेट में आये है इस महामारी के बाद बढ़ी बीपी की समस्याएं भी देखने को मिली हैं।

दिल की बीमारियां

कोविड 19 के बाद लोगों में दिल की बीमारियां भी देखने को मिली हैं। कोविड की चपेट में आ चुके लोगों की दिल की धड़कन अचानक से असामान्य भी हो रही है।