Hindi News

indianarrative

कोरोना वायरस से भी घातक महामारी फैला सकते है चूहे, रिसर्च में वैज्ञानिकों के उड़े होश

courtesy google

कोरोना महामारी का संकट अभी तक खत्म नहीं हुआ है, कि एक्सपर्ट्स ने एक और चेतावनी जारी कर दी है कि चूहे, गिलहरी जैसे जीवों से कोरोना जैसे वायरस फैल सकता हैं। कोरोना जैसी अगली महामारी चूहों से आ सकती है। दरअसल, प्रिंस्‍टन यूनि‍वर्सिटी के एक्सपर्ट्स ने बताया कि कई जीवों के जिनोम‍िक अध्‍ययन किए गए हैं। इसमें इस बात के साक्ष्‍य मिले हैं कि कुछ चूहे जैसी प्रजाति के जीव पहले भी सार्स जैसे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे उन जीवों में कुछ रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो गई है।

यह भी पढ़ें- Gold Price Today: सोना-चांदी के फिर टूटे रेट, खरीदने का सुनहरा मौका, जानें 10 ग्राम सोने की कीमत?

बताया जा रहा है कि सार्स वायरस की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण होता है जो पशुजन्‍य है। इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना वायर पशुओं से इंसानों में आया है। इससे पहले एक अन्‍य शोध में पता चला था कि चीनी चमगादड़ों में कई तरह के सार्स जैसे वायरस रह सकते हैं। चमगादड़ों के अंदर इसके लक्षण भी नहीं दिखाई देते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के वायरस के अंदर कुछ रोग प्रतिरोधक क्षमता है जो भविष्‍य में किसी महामारी को रोकने के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Smriti Irani से ले बच्चों की परवरिश के टिप्स, सोच-समझकर उठाए हर कदम

रिचर्स के मुताबिक, प्राचीन चूहों में SARS जैसे कोरोना वायरस का कई बार संक्रमण हो चुका है। इससे उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण हो गया है। शोधकर्ताओं ने विभिन्‍न जीवों के ACE2 रिसेप्‍टर का भी शोध किया जिसका इस्‍तेमाल सार्स वायरस कोशिकाओं के अंदर प्रवेश करने के लिए करते हैं। बता दें कि पशुओं से पैदा होने वाली बीमारियां एक प्रजाति से दूसरे प्रजाति में आसानी से चली जाती हैं। इसके जीवाणु दूसरी प्रजाति के जीवों में घुसकर भी जिंदा रहते हैं। हालांकि वे पहले जीव के मुकाबले दूसरे जीव में जाकर कम खतरनाक हो जाते हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण जुकाम है जो विभिन्‍न जीवों से होता हुआ इंसानों में पहुंचा और वहां भी बना हुआ है।