Hindi News

indianarrative

बड़ी कामयाबी- आ गई Cancer Vaccine, इलाज के साथ बीमारी भी होगी खत्म!

Cancer Vaccine

Cancer Vaccine: कैंसर सबसे बड़ी और गंभीर बिमारियों में से एक है। पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया में कैंसर मरीजों में इजाफा हुआ है। भारत में भी कैंसर के मामले कम नहीं आते। इस बीमारी पर लगातार रिसर्च जारी है। काफी लंबे समय से डॉक्टर्स और वैज्ञानिक इस बीमारी को जड़ से खत्म करने वाली दवा की खोज कर रहे हैं। इस कड़ी में अब वैज्ञानिकों को एक बहुत ही बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने ब्रेन कैंसर की वैक्सीन (Cancer Vaccine) बना ली है। यह वैक्सीन सिर्फ ब्रेन कैंसर को ठीक ही नहीं बल्कि, उसे होने से भी रोकने में सक्षम है। इसका टेस्ट अभी चूहों पर किया गया है और शुरुआती चरण में इसके शानदार रिजल्ट मिले हैं। इसने ट्यूमर और कैंसर सेल्स को खत्म कर दिया है। वैक्सीन (Cancer Vaccine) ट्यूमर और कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में भी मददगार साबित हुई है। इस तरीके में जीवित कैंसर कोशिकाओं का इस्‍तेमाल किया गया है। इन्‍हें ट्यूमर का खात्‍मा करने के लिए उपयोग किया जाता है। ये उन्‍हीं सेल्‍स को टारगेट करती हैं जिनसे ट्यूमर बनता है। कैंसर (Cancer Vaccine) कोशिकाओं का एक खास नेचर होता हे। यह उन्‍हें इम्‍यून मॉलीक्‍यूल के मुकाबले कैंसर खत्‍म करने के लिए ज्‍यादा क्षमतावान बनाता है। इस खूबी की वजह होती है इनका शरीर के अंदर ज्‍यादा लंबी दूरी तय कर पाना। ये कोशिकाएं उसी ट्यूमर तक पहुंचती हैं जिनसे पैदा होती हैं।

इस तकनीक का किया इस्तेमाल
ब्रिघम और बॉस्‍टन में वुमेंस हॉस्पिटल के वैज्ञानिकों ने एक तकनीक विकसित की है जिसे, CRISPR, CRISP-CAS9 भी कहते हैं। उन्‍हें जीवित कैंसर कोशिकाओं के भीतर प्रोटीन को बदलने में सफलता मिली है। कैंसर को खत्‍म करने के लिए ये कोशिकाएं प्राइम ट्यूमर और अन्‍य सेल्‍स में बदल जाती हैं। इस तरह की प्रक्रिया में इम्‍यून सिस्‍टम शामिल होता है। यही वायरस के लिए वैक्‍सीन की तरह चूहों में इम्‍यून संबंधी मेमोरी के लिए जिम्‍मेदार बन जाता है। सोध से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि, इसका पूरा आइडियान सिंपल है।

ट्यूमर कोशिकाओं को खत्‍म करती हैं
वैज्ञानिकों ने बताया कि, कैंसर कोशिकाओं को लिया गया और फिर उऩ्हें कैंसर किलर और वैक्सीन में तब्दील कर दिया है। इसमें जीन इंजीनियरिंग का इस्‍तेमाल हुआ है इसके जरिये एक उपचार तकनीक विकसित की गई है। इसमें कैंसर कोशिकाओं का दोबारा उत्‍पादन किया जाता है। ये ट्यूमर कोशिकाओं को खत्‍म करती हैं। प्राइमरी ट्यूमर को नष्ट करने के साथ ये कैंसर को रोकने के लिए इम्‍यून सिस्‍टम को भी स्टिम्‍यूलेट करती हैं।

यह भी पढ़ें- Corona के बाद 2023 में ये वायरस दूसरा सबसे बड़ा खतरा बनेगा, ले सकता है करोड़ो की जान