इन दिनों घरेलू बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। आने वाले दिनों में भारतीय सड़कों पर एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनें दौड़ते हुए देखने को मिलने वाली हैं। इनमें कार से लेकर बाइक और स्कूटर शामिल हैं। इस वक्त कई दो-पहिया अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही हैं, लेकिन एक बच्चे ने जो कमाल किया है उससे हर कोई हैरान है। एक मात्र 15 साल के बच्चे ने देश की पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर दिया और वो भी स्क्रैप से।
देश की राजधानी नई दिल्ली के सुभाष नगर इलाके के एक नौवीं कक्षा के छात्र ने स्कैप से एक रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है। जिसके बारे में दावा किया है कि यह चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती हैं। सर्वोदय बाल विद्यालय के 15 वर्षीय छात्र राजन ने कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन के दौरान इस बाइक को तैयार किया। इस स्टूडेंट का कहना है कि, इस बाइक को पूरी तरह बनाने में सिर्फ 45,000 रुपए खर्च करने पड़े।
छात्र ने एक पुरानी रॉयल एनफील्ड बाइक को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ने के लिए कचरे का इस्तेमाल किया। अपने एक इंटरव्यू में राजन ने कहा कि, चूंकि मेरा स्कूल बंद था, इसलिए मुझे पास की मरम्मत की दुकान पर बाइक के तकनीकी पहलुओं के बारे में पता चला। फिर मैंने अपने माता-पित को एक स्कैप डीलर और अन्य आवश्यक पार्ट्स से एक पुरानी बाइक खरीदने के लिए राजी किया, जिसकी कुल कीमत 45 हजार रुपए थी।
राजन के मुताबकि, इसके एक बार चार्ज कर 100 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसके साथ ही इसे सिर्फ 48 वोल्ट के चार्जर से घर पर ही चार्ज किया जा सकता है। छात्र ने कहा कि, सभी जरूरत के सामानों को इक्ट्ठा करने के लिए उन्हें 1 महीने से ज्यादा का समय लग गया। इसके बाद उन्होंने स्क्रैप के सामान का इस्तेमाल कर इस बाइक को तैयार किया। एक बार सारे सामान आने के बाद उन्हें सभी को एक साथ जोड़ने में सिर्फ 3 दिन का समय लगा।
राजन ने पहले भी कई बार इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्रयास किया है, उन्होंने इस बारे में कहा कि, इससे पहले भी मैंने एक ई-साइकिल बनाई लेकिन स्पीड कंट्रोल मैकेनिज्म स्थापित करने में विफल रहा और एक राइड के दौरान गिर गया और चोट लग गई। अब इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बनाने के बाद वो इलेक्ट्रिक कार बनाने की ओर काम करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है।