Hindi News

indianarrative

‘लाल सिंह चड्ढा’ इंडिया में फ्लॉप, China में हिट! आमिर का चाईनीज कनेक्शन, यह माजरा क्या है, ‘शी’ को पसंद हैं आमिर खान की फिल्में!

Lal Singh Chaddha इंडिया में फ्लॉप, China में हिट!

लाल सिंह चड्ढाः फारेस्ट गम्प और आमिर खान का चाइना कनेक्शन, शी जिनपिंग भी देखते हैं आमिर खान की फिल्में… इंडिया में फ्लॉप हो जाती हैं और चीन में सुपर-डुपर कमाई करती हैं। चाइना में A+ नामके ग्रुप हैं। ये सभी आमिर खान के प्रशंसकों के ग्रुप हैं। कुछ समझ में आता है आपके या नहीं। लाल सिंह चड्ढा का इंडिया में बायकॉट हो रहा है जबकि चीन में फिल्म आने से पहले ही हिट हो चुकी है। आमिर खान की फिल्म के दो टीजर आए दोनों सुपर हिट। चीन में लाल सिंह चड्ढा हिट क्यों न हो, फिल्म में इंडियन आर्मी का मजाक उड़ाया गया है,  सिखों का अपमान किया गया है।

चीन तो यही चाहेगा न कि इंडियन आर्मी का अपमान हो। इंडियन आर्मी को नीचा दिखाने के लिए चीन आमिर खान की फिल्म की 120 करोड़ की लागत के बदले 1200 करोड़ रुपये दिलवा दे तो भी कम है। इंडिया में लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो भी जाए तो आमिर खान पर क्या असर पडेगा, वो कोई दूसरी पीके या लाल सिंह चड्ढा बना डालेगा। करीना कपूर खान के तेवर बहुत चढ़े हुए थे, कह रही थी, 'नहीं देखनी फिल्म तो मत देखो, कौन कहता है तुम देखने जाओ।' लेकिन जब फिल्म को दर्शक नहीं मिले तो करीना कपूर खान उन्हीं दर्शकों से मिन्नतें करती नजर आईं। आमिर खान की फिल्म के बॉयकॉट अभियान का असर यह हुआ है कि बॉलीवुड का सोकॉल्ड लिबरल गैंग पहली बार परेशान दिखाई दे रहा है।

बॉलीवुड के इस सोकॉल्ड लिबरल गैंग को अब अहसास हो रहा है कि अगर भारतीय आर्मी को अपमानित करने वाली फिल्म बनाई गईं तो उनका भी वही असर होगा तो भारत में आमिर खान की फिल्म का हो रहा है। फिल्म आमिर खान की फ्लॉप हुई और नकाब हटा स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप के साथ अर्जुन कपूर और तब्बू जैसे एक्टर्स के चेहरों से। अनुराग कश्यप ने कहा सरकार के इशारे पर बॉयकॉट हो रहा है।

अनुराग कश्यप को शायद यह नहीं मालूम कि अगर सरकार नहीं चाहती तो आमिर खान की फिल्म रिलीज ही नहीं होती। आमिर खान ने भारत के दुश्मन सरीखे तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगान की मेहमान नवाजी कबूल की थी। भारत की मुद्रा तुर्की में खर्च की। आमिर खान ने भारतीय परिप्रेक्ष्य में अप्रासांगिक विषय वस्तु से  फिल्म में भारतीय आर्मी का अपमान किया। अनुराग कश्यप को यह भी नहीं मालूम कि भारतीय आर्मी और पुलिस प्रायः आपत्ति नहीं करते। अगर ये लोग आपत्ति करें तो ऐसी फिल्में डिब्बे से बाहर ही निकल पाएं। अर्जुन कपूर के पास तो फिल्हाल कुछ काम नहीं है, इसलिए ऊल जलूल बयान देकर ही कुछ पब्लिसिटी मिल जाए तो क्या बुरा है।

बात तब्बू की करें तो तब्बू ने कहा है कि फिल्म के फ्लॉप होने से एक्टर क्यों परेशान हो रहे हैं। फिल्म में पैसा एक्टरों का तो लगता नहीं। उन्होंने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर नम्बर्स की चिंता प्रोड्युसर-डायरेक्टर को करनी चाहिए। क्यों कि एक फिल्म फ्लॉप होने से किसी एक्टर का करियर खत्म नहीं होता। हां, ढलती उम्र और काम के अभाव में तब्बू इतना तो कह ही सकती है। 

बहरहाल, लौटकर आमिर खान पर आते हैं और आपसे फिर सवाल पूछते हैं कि, ये आमिर खान और चीन का कनैक्शन क्या है? इंडिया में फ्लॉप होने वाली फिल्म चीन में सुपर-डुपर हिट क्यों हो रही है? वो भी उस समय जब भारत और चीन के संबंध बेहद तल्ख हैं। एलएसी पर जंग जैसे हालात हैं।

हम सबको पता ही है कि 1962 में धोखे से हमला कर चीन ने हमारी 38 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। भारत का मानसरोवर तीर्थ चीन के अवैध कब्जे में है। हर साल तीर्थ यात्रियों को मानसरोवर जाने के लिए चीन का वीजा लेना होता है। भारतीय सेना चीन, से अपने भूभाग को वापस लेने के लिए आतुर है। 1962 के अपमान का बदला लेने के लिए बेचैन है।

आमिर खान उसी भारतीय सेना का अपमान ‘लाल सिंह चड्ढा’में करते हैं। एक खास बात और, आमिर खान ने बड़े ही शातिराना ढंग से भारत की बलिदानी कौम ‘सिक्खी’का अपमान भी किया है। अगर आमिर खान की मंशा सिखों को अपमानित करने की नहीं होती तो लाल सिंह चड्ढा की जगह कोई और नाम हो सकता था। लेकिन होता क्यों? सिख इन्फेंट्री के बलिदानी जत्थों हैं से चीन-पाक खौफ खाते हैं। गलवान में शहीद होने वाले कई सिख सैनिक थे। ये सिख बलिदानी ने भारत भूमि पर गंदे पैर रखने वाले चीनियों को स्वर्ग पहुंचाते हुए शहीद हुए थे।

चीनियों को लाल सिंह चड्ढा से बेहतर मनोरंजन क्या हो सकता है? चीन की कम्युनिस्ट सरकार जी जान लगा देगी लाल सिंह चड्ढा को हिट कराने के लिए !सबसे इम्पोर्टेंट फैक्टर यह भी है कि डेढ़ अरब की जनसंख्या वाले चीन में लगभग 25-30 हजार भारतीय ही रहते हैं। उसके बावजूद आमिर खान की फिल्म हिट ही नहीं सुपर-डुपर हिट हो रही है।

चीनी पृष्ठभूमि पर एक फिल्म सलमान खान ने भी बनाई थीट्यूब लाइट। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी! फिल्म की एक्ट्रेस भी चाईनीज थी, नाम है जू जू। जब बारी आई फिल्म के प्रमोशन की तो जू जू  इंडिया आई ही नहीं!  शी जिनपिंग ने सलमान खान की ट्यूबलाइट में दिलचस्पी क्यों नहीं ली? चीनी एक्ट्रेस की मौजूदगी के बाद भी ट्यूबलाइट चीन में हिट क्यों नहीं हुई?  इस सवाल का जवाब आप खुद खोजिए…!