Hindi News

indianarrative

भारत के इस राज्य में तेजी से पैर पसार रहा Pakistan, जेलों से भागने का प्लान बना रहे गैंगस्टर्स और आतंकी- सरकार ने कहा देखते ही…

Punjab की जेलों से भागने का प्लान बना रहे गैंगस्टर्स

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार क्राइम को रोकने फेल हो गई है। पंजाब में अब तक तो नशे की तस्करी हो रही थी अब तेजी से हथियारों की भी सप्लाई बढ़ गई है। हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वो भी एक दो नहीं बल्कि 30 से भी ज्यादा उनके ऊपर गोलियां चलाई गई। इस घटना ने पंजाब सरकार के पूरे सिस्टम का तार-तार कर दिया। क्योंकि, इस मर्डर में जो गन इस्तेमाल किया गया था वो कोई आम मसीन गन नहीं थी। बल्कि, एएन-94 राइफल इस्तेमाल हुई है। एएन 94 रूस निर्मित राइफल है जो एके 47 का अपग्रेडेड वर्जन बताई जाती है। मूसेलावा की हत्या के बाद अब एक बार फिर से पंजाब में बड़ी घटना की आशंका है जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पंजाब पुलिस को चेताया है कि अपराधी कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों के जेल से भागने का प्लान बना रहे हैं। मंत्रालय ने अपने पत्र में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का जिक्र किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, MHA ने पत्र में कहा है कि कि वांछित गैंगस्टर-टैरेरिस्ट हरविंदर सिंह रिंदा ने कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पंजाब में जेलब्रेक का प्लान बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं।

इस सबके पीछे हाथ विदेश में बैठे गैंगस्टर्स का माना जा रहा है। जो स्थानीय अफराधियों के जरिए कथित तौर पर पंजाब में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें 14 मार्च को कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की हत्या, 9 मई को पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय पर RPG हमला और 29 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटनाएं शामिल है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि, SIB (MHA) के संयुक्त निदेशक की ओर से पंजाब पुलिस DGP को पत्र लिखा गया है। जिसमें बताया गया है कि, एक भरोसेमंद इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पंजाब में आने वाले दिनों में जेलब्रेक का प्लान बनाया है। साथ ही यह भी आशंका है कि, रिंदा अपने प्लान में जिहादी तत्वों को भी शामिल कर सकता है। संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं।