सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक प्राइवेट विमानन अकादमी के एक सीट वाले छोटे ट्रेनिंग विमान की 'क्रैश लैंडिंग' हुई, जिसमें महिला पायलट घायल हो गई है। गलिमत यह रही कि महिला पायलट को मामूली चोटें आई हैं, कोई गंभीर वाली बात नहीं है। महिला पायलट ने सूझबूझ से 2 टुकड़ों में बंटे प्लेन को लैंडिंग कराने में सफल रही। वो तब तक हार नहीं मानी जब तक इसकी लैंडिंग नहीं हो गई।
अधिकरियों ने कहा है कि महिला पायलट को मामूली चोटें आई हैं। ये हादसा इंदापुर तहसील के कदबनवाड़ी में सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ था। इस विमान ने पुणे में बारामती हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। एकेडमी ऑफ कारवर एविएशन के वित्तीय प्रभारी वैभव शाह के मुताबिक, घटना ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई। हमारी पायलट ट्रेनिंग एकेडमी है, इसलिए क्रैश लैंडिंग की असली वजह का पता जांच के बाद ही लगेगा।
अधिकारियों ने बताया कि, पायलट ने सुरक्षित तरीके से कैश लैंडिंग करवाई और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर बताया है कि इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच शुरू कर दी है। सिंधिया ने कहा कि, पुणे जिले के इंदापुर में एक ट्रेनिंग विमान के साथ हादसा दुखद है। इसमें किसी की जान नहीं गई है। घायल पायलट भाविका राठौड़ के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पायलट भाविका राठौड़ का इलाज किया जा रहा है। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उनको मामूली चोटें आई हैं। पुणे डिस्ट्रिक्ट एसपी डॉ अभिनव देशमुख के मुताबिक, ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट Carver Aviation कंपनी का है। इस ट्रेनी एयरक्राफ्ट को 22 साल की महिला पायलट भाविका राठौड़ उड़ा रही थीं। किसी तकनीकी खराबी के चलते प्लेन को खेत में लैंड कराने का फैसला लिया।