Hindi News

indianarrative

Angipath Scheme: हरियाणा के CM ने किया अग्निवीरों के लिए सबसे बड़ा ऐलान, देखें क्या है खट्टर सरकार का गारंटी वाला प्लान!

अग्निवीरों को हरियाणा सरकार में गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी

केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गये 'अग्निपथ भर्ती योजना' को लेकर देश के कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल तीनों सेनाओं में काम करने का अवसर मिलेगा। इस बीच गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि अर्धसैनिक बलों में नियुक्ति के लिये इन अग्निवीरों को मौका दिया जाएगा। योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। मचे बवाल के बीच सेना ने ये कंफर्म कर दिया कि, इसे वापस नहीं लिया जाएगा और साथ इसमें दी जाने वाली सारी सुविधाओं के बारे में बताया। वहीं, देश के दिग्गज उद्योगपति महिंद्रा ग्रुप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, वो सेना में चार साल की सेवा के बाद 'अग्निवीरों' को अपने यहां मौका देंगे। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, हरिणाया सरकार गारंटी के साथ अग्निवीरों को नौकरी देगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड हरियाणा के सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी को पुलिस में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा ग्रुप C में भी भर्ती हो सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग किया और निरोग रहने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि, मैं घोषणा करता हूं कि 'अग्निपथ योजना' के तहत चार वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी। बता दें कि, इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि 'स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के साथ मनाए जाने वाले 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए! हम सभी मिलकर इसे सफल बनाएं तथा योग द्वारा मन, आत्मा व शरीर को सकारात्मक व स्वस्थ दिनचर्या की दिशा में अग्रसर करें।