Hindi News

indianarrative

Army Day: जंग हुई तो चीन-पाक को जमीन में गाढ़ देंगे, जनरल नरवणे की ललकार से दुश्मनों के दांत हुए खट्टे

दुश्मन के दांत कर देंगे खट्टे!

पाकिस्तान हो या फिर पाकिस्तान, युद्ध हमारे लिए अंतिम विकल्प है। इसके बावजूद जंग जरूरी हुई तो भारतीय सेना विजय पताका फहराती हुई लौटेगी। आर्मी दिवस के मौके पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने मीडिया से कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद को बात-चीत के जरिए सुलझाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में हमारी सामरिक शक्ति में अकल्पनीय बढोत्तरी हुई है। हम अपनी सीमाएँ याद हैं और हम अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना जानते हैं। 'युद्ध की स्थिति अंतिम उपाय है, लेकिन अगर युद्ध हुआ तो हम दुश्मन की छाती विजयी पताका फहराकर ही लौटेंगे।

आर्मी प्रमुख ने मीडिया को उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं के पास मौजूदा हालात के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सीमा पर चीन ने यथास्थिति को बदलने की कोशिशों का भारतीय सेना ने मजबूती से जवाब दिया है। उन्होंने बताया, 'हमने 25,000अतिरिक्त सेना की क्षेत्र में तैनाती की है। हम सड़क बना रहे हैं। पुल और टनल्स भी बना रहे हैं। हमने इंधन, तेल और गोलाबारूद भंडारण की व्यवस्था की है। इसके अलावा वहां अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी आने वाले दिनों में की जाएगी।

आर्मी चीफ ने कहा, 'हम सिर्फ एक ही तरफ फोकस नहीं कर रहे बल्कि हम पूरे उत्तरी फ्रंट पर समग्र दृष्टि रख रहे हैं। बात सिर्फ सैन्य बलों की संख्या बढ़ाने की नहीं है बल्कि हथियारों की संख्या बढ़ाने की भी है। यहां बात आधारभूत संरचना के विकास की भी है।

भारत और चीन के बीच सीमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि अच्छी चीज है कि बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, 'हम बातचीत के जरिए इसका समाधान कर सकते हैं और यह बहुत जरूरी मैकनिज्म है। एक-दूसरे के नजरिए को समझने के लिए जरूरी है कि हमारी बातचीत जारी रहे। जब कभी हम बातचीत करते हैं हमारी दूरियां थोड़ी कम होती जाती हैं। लेकिन हर बातचीत में कोई नतीजा निकलेगा ही इसकी उम्मीद रखना बेवजह है।'